भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर पूनम पांडे ने क्यों की थी न्यूड होने की बात, अब किया खुलासा

पूनम पांडे कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। इस शो की होस्ट कंगना रनौत हैं। एकता कपूर के इस शो में ऐसे लोगों को लिया गया है, जिनका नाम किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा रहा। पूनम पांडे का भी कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता रहा है। रीसेंटली वह सैम बॉम्बे से शादी, मारपीट फिर अलग होने को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं। पूनम पांडे का नाम 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान भी सुर्खियों में आया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वह नेकेड हो जाएंगे। अब एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने खुलासा किया है कि उस वक्त उन्होंने ऐसा क्यों कहा था
पूनम पांडे ने यह भी बताया कि 2011 में उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान सारे कपड़े उतारने वाला विवादित बयान क्यों दिया था। पूनम बताती हैं, मैंने पब्लिसिटी के लिए किया था। 2011 में मैं ऐक्ट्रेस नहीं थी। मैं आउटसाइडर थी और छोटी सी मॉडल थी। मुझे बड़ा प्लैटफॉर्म चाहिए था जो कि मिल नहीं रहा था। आउटसाइडर तब तक हेडलाइन्स में नहीं आते जब तक बोल्ड बयान न दें। मैं उस वक्त 18 साल थी, बच्ची थी तो मैंने ये सब सिर्फ अटेंशन गेन करने के लिए किया था।

आजकल मैं काम कर रहा हूं। शिल्पा बोलती हैं, काफी टाइम से ट्विटर पर देखा नहीं, ऐसा क्यों? वाइन के सारे शॉप्स तो खुले हुए हैं। कपिल बोलते हैं, आप आज सोचकर आई हैं कि मेरे ऊपर चढ़ाई करनी है। बादशाह के लिए कपिल बोलते हैं कि बादशाह बहुत टैलेंटेड हैं। ये कभी फ्री नहीं बैठते हैं। इस पर मनोज मुंतशिर कहते हैं कि फ्री नहीं बैठते और फ्री में भी नहीं बैठते। इस पर कपिल मजाक में बोलते हैं कि सुना है ये आपकी पेमेंट भी खा गए।
बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को लताड़ते हुए LGBTQI एक्टिविस्ट Sushant Divgikar ने पूछा है कि आखिर क्यों ट्रांसजेंडर्स को हिंदी फिल्मों में उनके किरदार भी निभाने का अधिकार नहीं है। सिनेमा जगत में ट्रांसजेंडर्स का रोल भी बड़े कलाकारों द्वारा प्ले किया जाता है और उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए सिनेमा जगत में एक भी ट्रांसजेंडर नहीं है। इस मुद्दे को लेकर बहस काफी पुरानी है और अब सुशांत ने भी इस सवाल को लेकर सिनेमा जगत के दिग्गज निर्माता और निर्देशकों को घेरा है।
साल 2014 में मिस्टर गे का खिताब जीत चुके सुशांत का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशांत कह रहे हैं कि अगर एक ट्रांसजेंडर को फिल्म में स्क्रीन पर ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करने की इजाजत नहीं है, उन्हें एक फिल्म में पुरुष का किरदार निभाने की इजाजत नहीं है, स्त्रियों का किरदार निभाने की इजाजत नहीं है, तो क्या अब उन्हें बैकग्राउंड में ट्रांसजेंडर ट्री बनाने के लिए रखा जाएगा?’ सुशांत का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।