अमेरिका एवं मैक्सिको के बॉर्डर पर माइग्रेंट्स क्यों बौखलाए, पढ़िए रिपोर्ट ?

अमेरिका और मैक्सिको के बॉर्डर पर एक बार फिर माइग्रेंट्स यानी प्रवासियों को लेकर तनाव पैदा हो गया है। सोमवार को बड़ी तादाद में इन माइग्रेंट्स ने बॉर्डर पर लगे कांटेदार तारों को हटाकर अमेरिका में घुसने की कोशिश की। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस ने ज्यादातर को वापस मैक्सिको बॉर्डर में खदेड़ दिया।
अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे ज्यादातर लोग उसे ऐप सर्विस से नाराज हैं, जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने माइग्रेंट्स के लिए लॉन्च की है। इनकी शिकायत है कि इस सर्विस की प्रॉसेस बेहद लंबी और थका देने वाली है। सोमवार को जिन लोगों ने मैक्सिको बॉर्डर से अमेरिका में घुसने की कोशिश की, उनमें ज्यादातर वेनेजुएला के नागरिक हैं। ये लोग अमेरिका में शरण की मांग कर रहे हैं। इन लोगों ने कांटेदार तार और बैरियर्स हटा दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों के साथ काफी कम उम्र के बच्चे भी नजर आए।

इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और बॉर्डर पुलिस फोर्स पर हमला भी किया। बाद में पुलिस ने इन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। होम लैंड डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहा है।
दरअसल, कुछ वक्त पहले अमेरिकी होम डिपार्टमेंट ने माइग्रेशन चाहने वाले लोगों के लिए एक ऐप सर्विस लॉन्च की थी। इन लोगों का आरोप है कि इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि माइग्रेशन चाहने वालों को काफी वक्त खर्च करना पड़े। भीड़ में शामिल एक आदमी ने कहा- अगर इस ऐप के भरोसे रहे तो हमें अमेरिका पहुंचने में कई साल लग जाएंगे।
18 साल की कैमिला पेज ने कहा- बाइडेन पर हम पर रहम दिखाना चाहिए। हमें आने दीजिए ताकि हम अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमा सकें। फिलहाल, इस मामले पर बॉर्डर प्रोटेक्शन फोर्स और मैक्सिको ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। अमेरिका ने हमारी मदद के लिए जो ऐप सर्विस लॉन्च की है, वो हकीकत में प्रॉसेस को लंबा करने के लिए हैं। इसमें कई तरह के टेक्निकल फॉल्ट्स हैं।
सोमवार को हुई घटना पर अब तक अमेरिका और मैक्सिको सरकार ने कुछ नहीं कहा है।
सोमवार को हुई घटना पर अब तक अमेरिका और मैक्सिको सरकार ने कुछ नहीं कहा है।
365 दिन में 22 लाख माइग्रेंट्स अरेस्ट
अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोलिंग डिपार्टमेंट के मुताबिक- पिछले साल यानी 2022 में कुल मिलाकर 22 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया और फौरन इन्हें मैक्सिको बॉर्डर में वापस भेज दिया गया।

अमेरिकी कानून के मुताबिक, अगर कोई माइग्रेंट अमेरिका में आ जाता है तो उसे अस्थायी तौर पर काम करने का अधिकार है। भले ही वो पूरी तरह गैरकानूनी तौर पर देश में आया हो। इस दौरान उस पर केस चलता रहेगा। जब तक केस चलेगा तब तक वो अस्थायी तौर पर नौकरी करता रहेगा। हालांकि, इसकी वजह से बैकलॉग काफी बढ़ जाता है।