भाजपा ने क्यों कहा- माफी मांगें केजरीवाल

देश की सियासत कुछ ऐसी हो चली है कि यहां कोई भी मामला हो, उसमें पाकिस्तान का मुद्दा किसी न किसी तरह आ ही जाता है। कोरोना की महामारी के मामले में भी पाकिस्तान का मुद्दा उछल गया है।

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह बयान दे दिया कि वैक्सीन खरीदने का काम केंद्र सरकार का है और उसे ही वैक्सीन खरीदकर राज्यों को देना चाहिए। इसी क्रम में केजरीवाल ने कह दिया कि क्या अगर पाकिस्तान देश पर आक्रमण कर देगा तो केंद्र सरकार राज्यों से ख देगी कि सभी राज्य अपनी-अपनी रक्षा करें। उन्होंने कहा कि यह महामारी एक युद्ध है और दिल्ली या महाराष्ट्र, किसी एक भी राज्य के हारने का मतलब भारत के हारने जैसा होगा। यह युद्ध हम नहीं हार सकते।    अरविंद केजरीवाल के इस बयान में से पाकिस्तान का मुद्दा लेकर भाजपा उन पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल हर तरह से केवल चर्चा में बने रहने की कोशिश करते हैं और बार-बार केवल टीवी पर आकर अपना प्रचार करने की कोशिश करते हैं।

उन्हें हर मुद्दे पर झगड़ा करने और राजनीति करने की बजाय काम करने पर ध्यान देना चाहिए और दिल्ली में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पाक्सितान से जुड़े अपने बयान के लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल दो बार टीवी पर आये और दोनों ही बार उन्होंने जनता को कोई विशेष सन्देश देने की बजाय केवल अपनी छवि चमकाने की ही कोशिश की। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना के केस कम हो रहे हैं और जनता को संक्रमण से राहत मिलती दिख रही है, वहीं मुख्यमंत्री केवल अपनी छवि चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।