भारत रत्न लता मंगेशकर का जाना पूरे देश के लिए एक ऐसी क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकेगी। उनके जाने से सभी को धक्का लगा है। ऐसा ही हाल अभिनेता धर्मेंद्र का भी है, वह अभी तक इस सदमे से उबर नही पा रहे हैं। मंगलवार को धर्मेद्र ने सोशल मीडिया पर लताजी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और बेहद ही भावुक नोट लिखा।
धर्मेन्द्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें लताजी के साथ उनकी तस्वीरों का स्लाइड शो है और बैकग्राउंड में धर्मेन्द्र की फिल्मों के लिए लताजी द्वारा गाए लोकप्रिय गानें बज रहे हैं। इनमें ‘अनपढ़’ फिल्म का गाना ‘आपकी नजरो ने समझा’, ‘आप की परछाइयां’ फिल्म से ‘अगर मुझसे मोहब्बत है’, ‘इज्जत’ फिल्म से ‘ये दिल तुम बिन कहीं नहीं लगता’ और फिल्म ‘आस पास’ से ‘तुम्हे दिल में बंद कर दूं’ जैसे खूबसूरत गानें शामिल हैं।धर्मेन्द्र ने इससे पहले भी लता मंगेशकर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जब उनके निधन की खबर आई थी। उन्होंने लिखा था “पूरी दुनिया दुखी है !!! विश्वास नहीं हो रहा है कि लता जी हमें हमेशा के लिए छोड़कर चली गई हैं। हम आपको याद करेंगे लता जी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी आत्मा को शांति मिले”
आपको बता दें कि लता मंगेशकर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले महीने 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद 6 फरवरी 2022 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर मनोरंजन से लेकर राजनीति, खेल और उद्योग जगत के तमाम दिग्गज शख्सियतों ने शोक जताया था।