अयान मुखर्जी क्यों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ‘केसरिया’ अभी नहीं रिलीज करना चाहते थे , जानें वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैन्स काफी एक्साइटिड हैं, क्योंकि रविवार को फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का पहला गाना केसरिया (Brahmastra first song Kesariya) रिलीज के लिए तैयार है। रणबीर- आलिया की शादी के वक्त जब इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था, तो दर्शकों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया था। केसरिया की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए अयान मुखर्जी (Ayank Mukerji) ने बताया कि वो इस गाने को अभी रिलीज नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा करना पड़ा।
अयान ने केसरिया की रिलीज का ऐलान करते हुए अपने पोस्ट में बताया कि वो अभी इस गाने को रिलीज नहीं करना चाहते थे। अयान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सच कहूं, मैंने सोच रहा था कि हम सबसे पहले वो गाना लॉन्च करेंगे जो सिर्फ शिवा के बारे में होगा, ब्रह्मास्त्र का पहला गाना। लेकिन केसरिया के टीजर को इतना ज्यादा प्यार मिला कि हमने पहले इसे रिलीज करने का तय किया (वरना सब हमें मार डालते)। और अब, मैं सोच भी नहीं सकता दूसरे तरीके से क्योंकि केसरिया… शिवा और ईशा और उनके प्यार के बारे में हैं, जो ब्रह्मास्त्र की सबसे अहम बात है।’
अयान मुखर्जी ने इसके बाद कैप्शन में फिल्म के म्यूजिक, गाने और प्रीतम का जिक्र किया और लिखा, ‘केसरिया के लॉन्च के साथ ही कल से हमारी म्यूजिक जर्नी शुरू हो जाएगी। प्रीतम/दादा पहले कोलेबरेटर्स में से एक थे, जो ब्रह्मास्त्र के साथ जुड़े थे और हमने सालों साथ बिताए हैं, कई जागती हुईं रातें, गाना कंपोज करना, उन्हें रिजेक्ट करना, टाइम की चिंता करना, चाय पीना और ब्रह्मास्त्र को क्रिएट करने की बात करना। मुझे लगता है कि ये रिलेशनशिप ही इस क्रिएटिव कोलेबरेशन की सबसे अहम चीज है। उन्होंने अपनी आत्मा दे दी।
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए हर कोई सुपर एक्साइटिड है। इस फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह के वीएफएक्स दिखाए गए, उसे पहले हिंदी सिनेमा में नहीं देखा गया है। वहीं माइथोलॉजी से फिल्म को जोड़ना इसे और भी खास बना देता है। इसके साथ ही पहली बार किसी फिल्म में रणबीर- आलिया एक साथ नजर आ रहे हैं। इन सबके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा। बीते 9 सालों से अयान मुखर्जी इस फिल्म पर काम कर रहे थे। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।