गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर में छोटी-सी भूमिकाओं के बाद अजय देवगन अब पूरी फिल्म रनवे 34 लेकर आ रहे हैं, जो इसी महीने 29 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साल 2022 में मुख्य भूमिका वाली अजय की यह पहली फिल्म है।
फिल्म इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि एक बार फिर अजय का निर्देशकीय हुनर सामने आएगा। बतौर निर्देशक अजय की यह तीसरी फिल्म है। उन्होंने यू मी और हम से निर्देशकीय पारी शुरू की थी और फिर शिवाय डायरेक्ट की, जो 2016 में आयी थी। रनवे 34 की कहानी में आखिर ऐसा क्या था कि अजय इस फिल्म के निर्देशन के लिए तैयार हो गये?
इस सवाल के जवाब में अजय पूरा किस्सा बताते हैं। अजय कहते हैं- ”दो साल पहले, पैनडेमिक शुरू हुए एक महीना ही गुजरा होगा, जब सब कुछ रुक सा गया था, लेखक जोड़ी संदीप केवलानी और आमिल कीयान खान मुझे रनवे 34 की स्क्रिप्ट सुनाने आये थे। स्क्रिप्ट मुझे पसंद आयी, लेकिन मैं कुछ बदलाव चाहता था। वादे के मुताबिक, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इस पर काम किया और बदलाव के साथ मेरे पास वापस आये।”
अजय कहते हैं- ”मैंने जो सुना, वो अच्छा लगा। इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और उन्होंने इसे बड़े पर्दे के हिसाब से कुछ बदलाव किये थे। पहले भाग में रोमांच ही रोमांच है, जिसका दर्शक लुत्फ उठाने वाले हैं। हम में से हर कोई उस टरबुलेंस और पेट में खालीपन की फीलिंग को महसूस करेगा, जब फ्लाइट हवा से टकराती है। मैं आपको ज्यादा नहीं बता सकता, क्योंकि यह एक थ्रिलर है और इसका मजा खुद ही उठाना चाहिए। स्क्रिप्ट की बात करूं तो संदीप और आमिल ने उसमें एक्साइटमेंट और ड्रामा का इजाफा किया।”
अजय ने आगे कहा- ”हमने अगले चार महीनों तक मेरे इनपुट्स के साथ स्क्रिप्ट पर काम किया। स्क्रिप्ट ने जो आकार लिया, उससे मैं खुथ था और पूरी तरह संतुष्ट था। इसके बाद मैंने तय किया कि यह मेरी तीसरी निर्देशकीय फिल्म होगी। फिर दिसम्बर 2020 में जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी गयी, हमने फिल्म लॉन्च करके शूटिंग शुरू कर दी। मुझे इस फिल्म पर गर्व है।” रनवे 34 ईद के मौके पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।