टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार (02 फरवरी 2025) को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां भारतीय टीम विपक्षी टीम इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत से कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान हर्षा भोगले के साथ अपनी भावनाएं जाहिर की. उनसे जब अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे की गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह रणनीति से ज्यादा आभास के चलते लिया गया फैसला था. मैच की परिस्थिति को देखते हुए मुझे लगा कि वह विकेट चटका सकते हैं. उन्होंने ऐसा किया भी. अभिषेक की बल्लेबाजी देखकर दिल खुश हो गया. उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था. मुझे पूरा विश्वास है कि आज की उनकी पारी देखकर सबको मजा आया होगा.’
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती के बारे में भी खास बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘वरुण टीम के फील्डिंग कोच दिलीप के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं. नेट्स में भी वह जमकर पसीना बहाते हैं. वह एक ऐसे शख्स हैं जो प्रोसेस में विश्वास रखते हैं.’