साल 2021 खत्म होने को है और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साल के पांच बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाजों को जगह मिली है। आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो आकाश चोपड़ा की 2021 के टॉप-5 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में आर अश्विन और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड के दो तेज गेंदबाज भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। 2021 में सबसे ज्यादा विकेट भले ही अश्विन ने लिए हों, लेकिन आकाश ने टॉप पर शाहीन शाह अफरीदी को जगह दी है।
अफरीदी ने साल 2021 में जहां मैच खेला, वहां विकेट लिया और इसी वजह से उन्हें टॉप पर रखा गया है। अफरीदी ने साल 2021 में कुल 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 17.06 की औसत से 47 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान तीन बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट, जबकि एक बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। दूसरे नंबर पर आकाश ने सिराज को रखा है। सिराज के लिए यह साल काफी यादगार रहा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जब मौका मिला अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटा। आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 29.89 की औसत से 28 विकेट निकाले।
तीसरे नंबर पर आकाश ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को रखा है। रॉबिन्सन ने साल 2021 में सात टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 20.43 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने 2021 में 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 24.31 की औसत से 32 विकेट झटके। नंबर पांच पर अश्विन हैं, जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। अश्विन इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस साल 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। अश्विन ने 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 16.23 की औसत से कुल 52 विकेट निकाले हैं।