अकेले हर फिल्म के लिए 15 करोड़ लेती हैं दीपिका, जानिये क्यों

उन्होंने कि जब भी वो और उनके पति रणवीर सिंह किसी फिल्म या एड कमर्शियल में साथ काम करते हैं तो दोनों एक प्रीमियम फीस चार्ज करते हैं। उन्होंने प्रीमियम फीस चार्ज करने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि किसी और सेलेब्रिटी कपल के उलट उनके बीच इक्वल पॉवर डिवाइड होती है।
दीपिका ने ये भी कहा कि हम दोनों अगर एक साथ परफॉर्म कर रहे हैं, इसका ये मतलब तो नहीं है कि हममें से किसी एक की पॉवर दूसरे से कम है।
दरअसल, बातचीत के दौरान दीपिका से ये पूछा गया था कि क्या ये सच है कि जब वो एक इंडिविजुअल के तौर पर एड्स या फिल्मों में काम करती हैं तब कोई और फीस चार्ज करती हैं और जब रणवीर के साथ परफॉर्म करती हैं तब अलग फीस चार्ज करती हैं। दीपिका ने इसी सवाल का जवाब दिया है।
दीपिका ने साथ काम करने की फीस के बारे में बात करने के बाद ये भी कहा कि हम दोनों ने बिल्कुल जीरो से काम करना शुरू किया है। आज अगर हम कुछ हद तक कामयाब हैं, तो सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से। हमनें अपनी शर्तों पर काम किया है और खुद को इंडस्ट्री में साबित किया है।
दीपिका और रणवीर दोनों लगातार इंडिया के 10 सबसे वैल्युएबल सेलिबब्रिटीज की लिस्ट में बरकरार रहे हैं। द वीक के मुताबिक दीपिका हर फिल्म के लिए करीब 12-15 करोड़ की फीस लेती हैं। दीपिका का नाम उन चुनिंदा फीमेल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी एवरेज फीस 10 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा तनिष्क, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक के साथ कुछ इंटरनेशनल डिजाइनर लग्जरी ब्रांड्स की ऐंबैस्डर भी हैं।
2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला के बाद उन्होंने फिल्म बाजीराव मस्तानी में साथ काम किया था। दीपिका-रणवीर ने कुछ कमर्शियल में भी साथ काम किया है। उन्होंने 6 साल डेट करने के बाद 2018 में इटली में शादी की थी