कौन है ये 13 साल का बच्चा जिसे आईपीएल ऑक्शन में मिली जगह, क्या दिग्गजों पर यंगेस्ट क्रिकेटर पड़ेगा भारी ?

13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बीसीसीआई की ओर से नीलामी के लिए जारी खिलाड़ियों की लिस्ट में बिहार के इस होनहार क्रिकेटर ने भी जगह बनाई है. जिनपर 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाली मेगा नीलामी में बोली लगेगी. इस बार ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. आईपीएल ऑक्शन का दो दिवसीय आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में होगा. समस्तीपुर के रहने वाले वैभव बिहार की ओर से रणजी में खेलते हैं. वह विस्फोटक ओपनर हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में 491वें नंबर पर हैं. वह अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी (UBA9) में शामिल हैं. जिसमें 68वें सेट के खिलाड़ियों में उनका नाम है. उन्होंने इसी साल जनवरी, 2024 में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा. सूर्यवंशी ने इसके बाद इंडिया अंडर 19 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. सितंबर-अक्टूबर में इस सीरीज का आयोजन हुआ था जहां पहले मैच में वैभव ने धमाकेदार सेंचुरी जड़कर पूरी महफिल लूट ली.