कौन है नुसरत जहां के बच्चे का पिता?, अभिनेत्री ने सवाल का दिया जवाब

अभिनेत्री नुसरत जहां मां बनने के बाद पहली बार एक कार्यक्र में शामिल हुईं नुसरत जहां ने 25 अगस्त को पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था नुसरत जहां ने अपने बेटे के नाम का ईशान रखा है

कोलकाताः सांसद व बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां मां बनने के बाद पहली बार एक कार्यक्र में शामिल हुईं। नुसरत जहां ने 25 अगस्त को पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद 15 दिन बाद अभिनेत्री एक सैलून के उद्धाघटन कार्यक्रम में शामिल हुईं जहां उनसे बच्चे के पिता और उनके निजी जीवन को लेकर कई सवाल किए गए।

नुसरत जहां से उनके बेटर हाफ के बारे में पूछा गया जिसपर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि यह पूछने के लिए एक अस्पष्ट सवाल है जो किसी के चरित्र पर एक काला धब्बा डालता है, जो कि एक पिता है। नुसरत से पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है तो उन्होंने कहा- बच्चे के डैडी को पता है कि वह पिता है, हमें अपने बेटे की परवरिश करने में बहुत अच्छा लग रहा है। मैं और यश एक अच्छा समय बिता रहे हैं। नुसरत जहां ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया । उन्होंने कहा कि बेटे का नाम ईशान रखी हैं।

बता दें कि जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी तभी से उनका नाम उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं, उनके पति निखिल जैन (Nikil Jain) ने यह तक कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वे 6 महीने से साथ नहीं रह रहे थे। वहीं जब नुसरत डिलिवरी के वक्त अस्पताल में थीं तो यशदास भी उनके साथ वहीं थे। नुसरत को जब अस्पताल से छुट्टी दी गई तो यशदास ने बच्चे और नुसरत को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए थे।

यशदास ने नुसरत के मां बनने के बाद फैंस और शुभचिंतकों के साथ एक अपडेट भी शेयर किया था। उन्होंने कहा, “जो लोग नुसरत के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, उनके लिए मां और बच्चा स्वस्थ हैं।”

गौरतलब है कि नुसरत जहां ने तुर्की के बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस शादी को अवैध बताया था। नुसरत जहां ने कहा था कि शादी मान्य नहीं है लिहाजा इसे लिव-इन रिसेशनशिप ही माना जाए।