कौन है जाया प्रदा का बेटा , डैशिंग लुक में ऋतिक रोशन को देता है टक्कर

70 की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) को भला कौन नहीं जानता। सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस एक लंबी पारी खेलने वाली जया अपनी खूबसूरती के लिए उस वक्त काफी लोकप्रिय हुआ करती थीं। महज 12 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वालीं जया प्रदा समय-समय पर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रही हैं।

आने वाले समय में एक्टिंग की दुनिया में अपनी मां की विरासत को उनका बेटा आगे बढ़ाने वाला है। लेकिन क्या आपको पता है कि जया प्रदा का बेटा आखिर है कौन। आइए इस लेख में उनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

जया प्रदा का हैंडसम बेटा

70 से लेकर 80 के दशक में बतौर एक्ट्रेस जया प्रदा का करियर एक दम पीक पर चल रहा था। इस दौरान उनका दिल साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर श्रीकांत नाहटा पर आ गया और 1987 में इन्होंने शादी रचा ली। लेकिन जया की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल नहीं रही।

दरअसल जया प्रदा से शादी से पहले श्रीकांत 3 बच्चों के बाप थे और उन्होंने बगैर तलाक लिए दूसरी शादी की थी। जिसके चलते काफी विवाद भी खड़ा हुआ। हर महिला की तरह जया प्रदा भी मां बनना चाहती थीं, लेकिन उनके पति इसके लिए तैयार नहीं थे। इस तरह से जया का मां बनने का सपना अधूरा रहा। हालांकि, उन्होंने बाद में अपनी छोटी बहन के बेटे को गोद ले लिया, जिसे वह अपना बेटा मानती है।

जया प्रदा के लाडले का नाम सम्राट है और वह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सम्राट की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन फोटोज को देखकर ये कहा जा सकता है कि जया का बेटा काफी हैंडसम और डैशिंग लुक के मामले में वह ऋतिक रोशन को भी टक्कर देते हैं।

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे जया

दरअसल जया प्रदा मूलरुप से साउथ सिनेमा से नाता रखती थीं। अभिनेता जितेंद्र के साथ तोहफा जैसी शानदार फिल्म देने उनका करियर बॉलीवुड में भी चल पड़ा था और उन्होंने कई हिट फिल्में दी। अब खबरों की मानें तो जया के बेटे सम्राट भी जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हुए नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि साउथ सिनेमा के साथ-साथ वह हिंदी सिनेमा में भी डेब्यू कर सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो स्टार किड के तौर पर सम्राट को पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

Leave a Comment