कौन हैं एक्ट्रेस अर्चना जिन्हे बिगबॉस में भी देखा गया, जानिए

‘मैं एक्टिंग की दुनिया में कुछ कर दिखाने की चाहत में मुंबई आई थी। पहले से सुना तो था कि यहां पर रहना आसान नहीं है, लेकिन सपने इतने बड़े थे कि इन सब बातों को दरकिनार कर यहां पहुंची।
मुंबई में मेरा कोई अपना नहीं था। यहां आने के बाद मैं एक चॉल में रहने लगी। चाॅल की हालत इतनी खराब थी कि रात में सोते वक्त चूहे काटने लगते थे। इससे बचने के लिए गर्मी में भी मैं खुद को चादर से पूरी तरह से ढंक लेती थी। उस घर की छत ऐसी थी कि दोपहर में बहुत गर्मी हो जाती थी। हालात इतने खराब थे कि मैं न तो सो सकती थी और न ही अंदर रह सकती थी
इस वक्त कुछ काम भी नहीं था, न ही कमाई का कोई जरिया था। परिवार की आर्थिक हालत भी खराब थी, जिस कारण उसका सपोर्ट भी नहीं मिल पाता था। इसी के चलते कई दिन बिना पूरा खानाखाए गुजारे हैं। कभी रात में दाबेली खा लेती तो कभी वड़ा पाव और वही खाकर सो जाती थी।’
ये कहना है एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम का, जिन्हें इस साल खतरों के खिलाड़ी 13 में देखा गया था। इससे पहले वो बिग बाॅस 16 में भी नजर आई थीं।
मेरा जन्म हस्तिनापुर में हुआ था। मैं जन्माष्टमी पर पैदा हुई थी, सुबह से बारिश हो रही थी। मेरे जन्म के पहले परिवार समेत गांव वालों को उम्मीद थी कि लड़का ही होगा। उस समय अल्ट्रासाउंड जैसी चीजें तो नहीं थीं, लेकिन फिर भी उन लोगों को अनुमान था कि लड़का ही होगा। मैं जिस घर में पैदा हुई थी वो टूटा हुआ था, छत भी टूटी हुई थी। सोने के लिए घर में सिर्फ चारपाई थी।
जब गांव वालों को पता चला कि लड़का नहीं, एक लड़की पैदा हुई है, तो वो लोग बहुत निराश हो गए। कहने लगे कि अब क्या दावत होगी। तब मेरे पापा ने कहा- अभी भी जश्न होगा। लड़का नहीं, पर लक्ष्मी जी तो मेरे घर आई हैं ना। इसके बाद पापा ने पूरे गांव में मिठाई और मटन बंटवाया था। दरअसल, हमारे यहां किसी शुभ काम के बाद मटन बंटवाने की परंपरा रही है।
कुछ समय बाद हमारा पूरा परिवार मेरठ शिफ्ट हो गया। हमारे परिवार में सभी लड़कियों की शादी 14 साल की उम्र में हो जाती थी। पापा भी चाहते थे कि मेरी भी शादी हो जाए, लेकिन मां इसके खिलाफ थीं। उनका कहना था कि इतनी कम उम्र में वो शादी नहीं कराएंगी। दरअसल, जो सपने उनके अधूरे रह गए थे, वो चाहती थीं कि मैं उन्हें पूरा करूं। किसी तरह लड़-झगड़कर उन्होंने मुझे पढ़ाया।
मैं 11वीं में फेल हो गई थी। तब पापा ने कहा कि अब तो शादी होकर ही रहेगी। उस वक्त भी मां ने मुझे ही सपोर्ट किया और 11वीं में दोबारा पढ़ाया। फिर मैं 12वीं अच्छे नंबर से पास हुई।
12वीं के बाद मां ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि अब वो मेरी मदद नहीं कर पाएंगी, लेकिन मेरे सपने तो बहुत बड़े थे। मैं मेरठ के IIMT यूनिवर्सिटी से पढ़ना चाहती थीं। ये बात जब मां को बताई, तो उन्होंने फीस पता करने के लिए कहा। वहां पर एक सेमेस्टर की फीस 25 हजार रुपए थी। मां ने कहा कि वो इतने रुपयों की व्यवस्था कैसे कर पाएंगी। हालांकि वो भी मुझे आगे बढ़ता हुआ देखना चाहती थीं। उन्होंने अपने गहने गिरवी रखे और कॉलेज की फीस भरी। फिर बाकी सेमेस्टर की फीस मैंने स्काॅलरशिप से भरी।
मां ने गहने तो गिरवी रख दिए थे, लेकिन उन्हें छुड़ाना भी जरूरी था। इसके लिए मैं टेलीकॉलिंग सेंटर में जाॅब करने लगी। यहां मुझे हर महीने 6 हजार रुपए मिलते थे, लेकिन इंग्लिश नहीं आने की वजह से मैं अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाती थी। इस कारण मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। फिर मैंने दूसरी जगह नौकरी की, जहां पर 12 हजार रुपए महीने मिलते थे। कुछ समय बाद ये कंपनी ही बंद हो गई। शायद भगवान की भी ख्वाहिश थी कि इन चीजों पर ध्यान ना लगाकर मैं मुंबई जाऊं।
ये वो वक्त था जब मेरठ में शो सेल्स का बाजीगर के लिए ऑडिशन चल रहा था। इस शो के जज रवि किशन थे। मैंने भी बिना कुछ सोचे इसका ऑडिशन दे दिया। ऑडिशन के दौरान रवि किशन ने कहा था कि मैं एक बेहतरीन एक्ट्रेस बन सकती हूं। उनकी ये बात सुन मैं हैरान रह गई थी। मैंने कभी सपने में भी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। लगता था कि इतनी खूबसूरत तो नहीं हूं कि एक्टर बन जाऊं। हालांकि उनकी बातों ने बहुत हौसला दिया और लगा कि मैं भी कुछ बेहतर कर सकती हूं।
फिर मैं रियलिटी शो को बीच में छोड़ मुंबई आ गई। यहां पर मेरी मुलाकात रवि किशन से हुई। उन्होंने वादा किया कि वो मेरे लिए कुछ ना कुछ जरूर करेंगे, पर इस मुलाकात के बाद उनका कभी कॉल नहीं आया। एक महीने तक उनके कॉल का इंतजार किया। शायद वो किसी काम में बिजी रहे होंगे, इसलिए नहीं कर पाए।
मुंबई आने का भी एक रोचक किस्सा है। मुंबई आने के लिए मेरे पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे। तभी किसी आंटी के अकाउंट से मेरे अकाउंट में 25 हजार रुपए आ गए थे। इन पैसों को मैंने तुरंत ही निकाल लिया और कुछ पैसे मां के गहने गिरवी रख कर इकट्ठा किए, जिसके बाद मुंबई आई।
एक दूसरा किस्सा ये है कि मुंबई आए हुए मुझे कुछ ही दिन हुए थे। यहां के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। एक दिन कहीं जा रही थी, तभी एक गाड़ी से कुछ लोग आए और उन्होंने खुद को CBI ऑफिसर बताया। फिर पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा। पुलिस का नाम सुन मैं भी घबरा गई और उनके साथ गाड़ी में बैठ गई।
कुछ समय बाद मुझे पता चला कि वो लोग ठग हैं। उन्होंने मेरे सारे गहने उतरवा लिए। फिर 10 लाख फिरौती की डिमांड की। उस समय मेरे पास इतने पैसे नहीं थे। मुंबई में स्ट्रगल ही कर रही थी। फिर भी उनको सच बता दिया कि मेरे पास सिर्फ 2 लाख रुपए हैं। वो इतने में ही राजी हो गए और घर से उन पैसों को मंगवाने के लिए कहा।
मैंने भाई गुलशन को कॉल किया और 2 लाख रुपए लेकर एयरपोर्ट के पास आने के लिए कहा। भाई भी उस लोकेशन पर थोड़ी देर में पहुंच गया और ठग मुझे भी वहां पर ले गए। मैं गाड़ी में ही बैठी थी, फिर उनमें से एक आदमी पैसे लेने के लिए भाई के पास गया, तभी मैंने चिल्ला दिया- गुलशन उसे पैसे मत देना, वो ठग है। ये बात सुन गुलशन ने उस आदमी को पकड़ लिया और इधर मैं किसी तरह दूसरे ठगों से बचकर कार से बाहर निकल आई।
इसके बाद गुलशन और मैं उस आदमी को पुलिस स्टेशन ले गए, जिसे गुलशन ने दबोच कर रखा था। पहले तो पुलिस वाले भी शिकायत दर्ज नहीं कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने की।
ये तस्वीर चुनाव रैली के दौरान की है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश खटीक ने 107587 वोट हासिल कर अर्चना को एक बड़े अंतर से हरा दिया था।
ये तस्वीर चुनाव रैली के दौरान की है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश खटीक ने 107587 वोट हासिल कर अर्चना को एक बड़े अंतर से हरा दिया था।
इंग्लिश नहीं आने पर रिजेक्शन मिला, नीचा दिखाया गया
मुंबई में काम के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। शुरुआत में मैंने एक शो के लिए ऑडिशन दिया था और मेरा सिलेक्शन हो गया था। यहां पर 3 दिन का शूट था और इसके लिए 3500 रुपए मिले थे। इसके बाद काम की कमी हो गई थी।
जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा, तो सबसे पहले इंग्लिश न आने की वजह से मुझे बहुत सारी चीजें फेस करनी पड़ी। लोग मुझे अनपढ़, गंवार बोलते थे। कहते थे- पहले जाओ इंग्लिश सीख कर आओ, फिर काम मिलेगा। कितने ऑफर्स इसी कारण मुझसे छीन लिए गए। मुझे ये चीज बहुत बुरी लगती है कि आप किसी लड़की या लड़के के टैलेंट को इंग्लिश आने पर जज करते हैं।
बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की फिल्मों के लिए भी मैंने ऑडिशन दिया था। हालांकि मेरा सिलेक्शन नहीं होता था। शायद मैं उस रोल के हिसाब से फिट नहीं थी। इंग्लिश भी नहीं आती थी, ज्यादा फैशनेबल भी नहीं दिखती थी, यही वजहें रही होंगी, जो रिजेक्शन का कारण बनीं।
मैं 2014 में मिस यूपी बनी थी। इसके बाद मेरे पास मिस इंडिया बिकिनी 2018 काॅन्टेस्ट का ऑफर आया। इस वक्त काम की जरूरत थी, तो मैंने इसमें पार्टिसिपेट कर लिया। ऑडिशन के बाद मेरा सिलेक्शन भी हो गया। फिर फिनाले के लिए मैं बैंगलोर गई, वहां पर मिस इंडिया बिकिनी का टैग अपने नाम किया। जब मुझे मिस बिकिनी यूनिवर्स के लिए चाइना जाना था, तभी उस समय कोविड शुरू हो गया। मैं चीन नहीं जा सकी।
एक्टिंग करियर की बात करूं तो मैं फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आई थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में स्क्रीन टाइम कम था। फिर फिल्म हसीना पारकर और बारात कंपनी में दिखी। इन दोनों फिल्मों में भी रोल छोटा था। इसके बाद मुझे हिंदी फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। थक-हारकर मैं चेन्नई चली गई, जहां कुछ तमिल फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
मैं तमिल सिनेमा में काम कर रही थी कि तभी कोविड आ गया। वहां पर भी सब कुछ बंद हो गया। काम की कमी हो गई। मैं जिस घर में रहती थी, उसका रेंट ही 70 हजार रुपए था। मेरी सेविंग भी कुछ खास अच्छी नहीं थी, परिवार की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर ही थी।
लॉकडाउन लगने के बाद मैं वापस मुंबई आ गई थी। घर का मालिक भी पैसे देने के लिए मुझ पर दबाव बना रहा था। हर जगह से मैं हार गई थी। कुछ समझ में नहीं आ रहा था। एक दिन घर की इसी बालकनी (इशारा करते हुए) से कूद कर जाने देने का ख्याल आया। मैं कूदने जा रही थी, तभी मां आ गईं। उन्होंने मुझे रोक लिया और फिर समझाते हुए कहा- मरने से हर परेशानी खत्म नहीं हो जाती है। इससे लड़ो और आगे बढ़ो। मां की इस बात से बहुत हौसला मिला और सभी बुरे ख्याल मैंने छोड़ दिए।
मैं एक्टिंग करियर के बीच में ही राजनीति में आ गई थी। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि मैं किसी तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उस दिन सेट पर पापा भी मौजूद थे। तभी पास के गांव से एक शख्स आए जिन्हें देख लोग उन्हें विधायक जी कह रहे थे। मैंने भी पापा से कहा कि ये विधायक हैं और बड़े नामी नेता हैं।
पापा मुझे देखे और कहा- तुम जानती हो कि विधायक की ताकत क्या होती है? फिर उन्होंने कहा कि ये विधायक नहीं सरपंच हैं। फिर उन्होंने विधायक के बारे में बताया और कहा कि तुम भी विधायक बन सकती हो।
इसके बाद पापा ने प्रियंका दीदी के ऑफिस मेल किया, हमारी मीटिंग फिक्स हुई। फिर मैं दीदी से मिली। दीदी को मैं बहुत पसंद आई, बेबाकी से बात करना उन्हें अच्छा लगा। कुछ मुलाकात के बाद उन्होंने मुझे 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हस्तिनापुर (विधानसभा क्षेत्र) से टिकट दिया। हालांकि मैं ये चुनाव हार गई थी।
जब मैं चुनाव में उतरी, तो लोगों ने बहुत ट्रोल किया था। लोग कहते थे- बिकिनी पहनने वाली क्या नेता बनेगी। इस पर मैंने लोगों से कहा था कि क्या जो लोग एक्टर होते हैं, वो नेता नहीं बन सकते। हेमा मालिनी, सनी देओल जैसे एक्टर भी तो राजनीति में सक्रिय हैं। मैं अभी राजनीति में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, लेकिन 10 साल के बाद मेरा पूरा फोकस इसी पर रहेगा।
जब बिग बाॅस का ऑफर आया तो मैं वहां जाने से डर रही थी। शो के बारे में लोग कहते हैं कि वहां पर पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। शो के लिए हां करने से पहले मैंने प्रियंका दीदी से पूछा, उन्होंने कहा कि मुझे जाना ही चाहिए। इसके बाद मैंने शो के लिए हां कहा और तीसरी रनरअप भी रही। फिर इस साल खतरों के खिलाड़ी में दिखी।