दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु ने एक बार फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. तमिलनाडु ने फाइनल में बड़ौदा को मात देकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक ट्रॉफी जीती. तमिलनाडु की जीत में कई युवा खिलाड़ियों का योगदान रहा. बल्लेबाज एन जगदीशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए, कप्तन दिनेश कार्तिक और अरुण कार्तिक ने भी अहम पारियां खेली. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शाहरुख खान और बाबा अपराजित ने भी अच्छी पारियों के दम पर टीम को जीत दिलाई. टी20 मैचों को जीतने के लिए आपके पास अच्छी गेंदबाजी यूनिट होनी जरूरी है और तमिलनाडु के पास एक ऐसा गेंदबाज था जिसने विरोधी बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिये. बात हो रही है बाएं हाथ के स्पिनर आर साईं किशोर (R Sai Kishore) की जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहद किफायती गेंदबाजी कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया.
आर साईं किशोर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 8 मैचों में 8 विकेट झटके. लेकिन उनकी इकॉनमी रेट कमाल की रही. साईं किशोर ने प्रति ओवर महज 4.82 रन दिये, जो कि एक स्पिनर के लिए कमाल है. साईं किशोर की बड़ी बात ये है कि उन्होंने हर बार पावरप्ले में गेंदबाजी की. बतौर स्पिनर पावरप्ले में गेंदबाजी करना कितना कठिन होता है ये हर फैन जानता होगा.