साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘कांतारा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म तब से लेकर अभी तक सिनेमाघरों में काबिज है और करोड़ों कमा चुकी है। फिल्म का हिंदी वर्जन भी अच्छी कमाई कर रहा है। ऐसे में क्या बॉलीवुड में इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा? अगर हां तो कौन सा एक्टर इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए सही रहेगा? ऋषभ ने ऐसे कुछ सवालों का जवाब दिया।
फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी से जब पूछा गया कि क्योंकि फिल्म को पहले ही हिंदी में डब करके रिलीज किया गया है तो ऐसे में इसे रीमेक करने का तो चांस ही खत्म है। लेकिन फिर भी अगर इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किया जाता है तो कौन सा बॉलीवुड एक्टर इस फिल्म में उनका किरदार निभा सकता है?
इस सवाल पर ऋषभ शेट्टी ने कहा, ‘हिंदी रीमेक नहीं बनेगा। जहां तक किसी के द्वारा मेरे रोल को करने की बात है तो इस तरह के किरदार करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़े हों, आपको उनमें विश्वास हो।’ ऋषभ ने कहा कि बॉलीवुड में कई एक्टर हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं लेकिन वह नहीं चाहते कि इस फिल्म का रीमेक बने।
ऋषभ ने साफ कहा कि उन्हें रीमेक्स में इंट्रेस्ट नहीं है। बता दें कि बॉलीवुड में कई दशक पहले से फिल्मों को रीमेक करने का सिलसिला चल रहा है। किसी दूसरी भाषा में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी उठाकर, उसमें अपने हिसाब से थोड़ा बहुत बदलाव करके उसे अपनी भाषा में बनाने और करोड़ों कमाने का तरीका आज भी बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के पसंदीदा तरीकों में से एक है।