जब बाॅस से गलती हो जाए तो आप ये करें.

जब कोई कर्मचारी गलती करता है तो बाॅस उसे डांटता है। लेकिन जब बाॅस से गलती हो जाए, तो सबको यही लगता है कि उसे कौन डांट सकता है। हां, यह सच है कि बाॅस को डांटा नहीं जा सकता। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उसकी गलतियों की अहसास उसे न कराया जाए। हालंकि बाॅस को उसकी गलतियों का अहसास कुछ अलग अंदाज में किया जाता है। उसे सबके सामने गलती का अहसास कराने से आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है या फिर वह अगली बार से आपकी गलतियों को नोटिस में ला सकता है। इसलिए जब बाॅस को उसकी गलती के बारे में बताएं, तो इन टिप्स को आजमाएं-
समस्या नहीं, समाधान बताएं
किसी को भी पसंद नहीं आता कि कोई उसकी गलती निकालें। ऐसे में वो तो आपके बॉस हैं.। तो क्या किया जाए.? तो ऐसी स्थिति में बॉस की बिना गलतियां निकालें उन्हें समस्या का समाधान सुझाएं। क्योंकि हर किसी को पता होता है कि वो क्या गलती कर रहा है। आपके समाधान से आपके बॉस को अपनी गलती का एहसास भी हो जाएगा और आप उनके टॉप लिस्ट में भी आ जाएंगे।
टाॅक विद बाॅस
अगर आपको लगता है कि आपका बॉस समझदार है और आपकी बातों को समझेगा तो उनसे अकेले में बात करें। कभी भी सबके सामने अपने बॉस को सुधारने की गलती ना करें। वो आपको भी पसंद नहीं आएगा। पर्सनल तौर पर अकेले में अपने बॉस से मिलें और उनसे बात करें की क्या समस्या है।
नोट लिखें
बॉस के लिए नोट्स का इस्तेमाल करें। जैसे रोज सुबह स्कूल में नोटिस बोर्ड में विचार लिखे जाते थे. वैसे ही बॉस की केबिनबॉल पर स्टिकी नोट्स पर विचार लिखकर पेस्ट करें। इससे आप अपनी बात बॉस तक पहुंचा भी पाएंगे और उन्हें समझ भी आ जाएगा।