राजस्थान रायल्स की टीम का कब किस टीम से होगा सामना

दुनिया के सबसे पापुलर टी20 लीग में शामिल इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस बार 8 जगह 10 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। बीसीसीआइ ने नए सीजन में दो नई टीम लखनऊ और गुजरात को उतारने का फैसला लिया है। मेगा आक्शन के बाद अब सारी टीमें आइपीएल में उतरने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट का सबसे पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान के लिए भी यह सीजन अलग होने वाला है।

राजस्थान ने हल्ला बोल के एंथम के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया था। अब नए सीजन में मेगा अक्शन के बाद टीम बेहद दमदार नजर आ रही है। टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है तो मार्ग दर्शन श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा की रहेगी। युवाओं पर दांव लगाने वाली राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है जिनके बल्ले से चेन्नई के खिलाफ पिछले सीजन धमाकेदार पारी निकली थी।

29 मार्च सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे

2 अप्रैल मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

5 अप्रैल रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

10 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

14 अप्रैल गुजरात टाइटंस, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

18 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
22 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे

26 अप्रैल रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे

30 अप्रैल मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

2 मई कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम

7 मई पंजाब किंग्स, दोपहर 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडिय

संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, रेसी वान डर डुसें, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकाय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा,