बड़े पर्दे पर कब दिखेगा ‘रोलेक्स’? निर्देशक लोकेश कनगराज ने दे डाला बड़ा अपडेट

साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उनके लोकप्रिय लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) के किरदार ‘रोलेक्स’ पर एक अलग फिल्म बनने जा रही है, जिसमें सूर्या मुख्य भूमिका में होंगे। यह किरदार पहली बार कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ में नजर आया था और अब यह अपने आप में एक अलग कहानी लेकर दर्शकों के सामने आएगा। आइए जानते हैं लोकेश के इस मेगा प्रोजेक्ट और उनकी दूसरी योजनाओं के बारे में क्या कहा है।

लोकेश कनगराज हाल ही में चेन्नई के रोहिणी फोर्ट थिएटर में सूर्या की नई फिल्म ‘रेट्रो’ का पहला शो देखने पहुंचे थे। शो के बाद फैंस ने उन्हें घेर लिया और ‘रोलेक्स’ फिल्म को लेकर सवालों की बौछार कर दी। लोकेश ने फैंस का उत्साह देखते कहा, “रोलेक्स पर फिल्म जरूर बनेगी। अभी यह पक्का नहीं है कि यह कब शुरू होगी, लेकिन हम अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स पूरे करने के बाद सूर्या के साथ जरूर काम करेंगे। मेरा अगला प्रोजेक्ट ‘कैथी 2’ है।”

लोकेश का यह बयान फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म ‘विक्रम’ मे सूर्या के छोटे से कैमियो ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। फिलहाल, लोकेश इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुली’ को लेकर व्यस्त हैं। इसके बाद वह कार्ति की फिल्म ‘कैथी 2’ पर काम करेंगे। लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सत्यराज, श्रुति हासन जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ से होगी। वहीं, सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ की बात करें तो यह 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है। इसमें सूर्या के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। शुरुआती प्रतिक्रियाओं के मुताबिक फैंस को यह फिल्म पसंद आई है।

Leave a Comment