सिटी बस और कार में हुई थी टक्कर तो लखनऊ में थाने के अंदर वकीलों का हंगामा

लखनऊ के विभूति खंड थाने में वकीलों के हंगामा करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है दो पक्ष एक दूसरे से हाथा पाई कर रहे हैं और पुलिस उनको शांत कराने की कोशिश कर रही है। इस दौरान हंगामा करने वाले युवक पुलिस से भी धक्का मुक्की करते दिखाई दे रही है। मगर,वकील थाने में हंगामा कर रहे है।
सोमवार शाम को हाईकोर्ट के पास सिटी बस और कार में टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों से लोग एकत्र हो गए। और हंगामा करने लगे। सड़क पर विवाद बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों पक्षों को थाने लेकर चली गई।
जिसके बाद साथी को छुड़ाने गए वकीलों ने थाने में ही बवाल मचाना शुरू कर दिया। मंगलवार शाम वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी पूर्वी ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मामले में दोनों पक्षों का पुलिस के सामने समझौता कराकर छोड़ दिया गया है।

DCP पूर्वी हृदेश कुमार के मुताबिक, सोमवार शाम को हाईकोर्ट के पास सिटी बस और वकील की कार में टक्कर हो गई थी। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। मामले में दोनों पक्षों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों में आपसी सहमति कराकर छोड़ दिया गया था।