वैभवी मर्चेंट बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर हैं। इन्होंने कई फेमस फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में कौन से एक्टर और एक्ट्रेस सबसे जल्दी डांस सीखते हैं और कौन डांस सीखने में सबसे ज्यादा समय लगाते हैं। वैभवी ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि सलमान खान बहुत जल्दी डांस सीखते हैं। वो लगातार एक से दो बार डांस स्टेप देखते हैं फिर कहते हैं चलो टेक करते हैं
बाकी एक्टर्स के बारे में वैभवी ने कहा, ‘माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी बहुत जल्दी डांस सीख लेती हैं। वहीं ऋतिक रोशन भी जल्दी सीख लेते हैं लेकिन वो जल्दी सीखने के लिए बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करते हैं। कटरीना भी ऋतिक की तरह सीखने के लिए बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करती हैं लेकिन सीख लेती हैं। कटरीना हर चीज में बहुत हार्ड वर्क करती हैं। प्रिंयका चोपड़ा बहुत ही जल्दी डांस कैप्चर कर लेती हैं।’
जब वैभवी से सलमान के बारे में एक फनी बात पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान में कोई मैजिक बटन जैसा कुछ तो है। अचानक उनकी बॉडी श्रिंक हो जाती है तो अचानक उनकी बॉडी एकदम फिट हो जाती है। कभी तो ऐसा लगता है कि वो अभी सोकर उठे ही नहीं हैं। उनकी बॉडी गिरगिट जैसी है, वो अपनी बॉडी को अपने हिसाब से बदल लेते हैं। जो बहुत अच्छी बात भी है, हमें उनसे ये सीखना चाहिए
वैभवी से पूछा गया कि जवान में शाहरुख के साथ काम करते हुए कोई फनी इंसीडेंट हुआ हो जो आप उनके फैंस के साथ शेयर करना चाहे। इस पर वैभवी ने कहा शाहरुख के साथ काम करना बहुत मजेदार होता है। उनके साथ सेट पर हर एक मोमेंटट मजाकेदार ही होता है। उनका हमेशा एक वन लाइनर होता है जिसे वो बोलकर हमेशा हंसाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख बहुत चार्मिंग पर्सन हैं। जब वो आस-पास होते हैं तो दिमाग में अपने आप ही गाने बजने लगते
वैभवी मर्चेंट ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में दिवगंत कोरियोग्राफर सरोज खान को असिस्ट किया था। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में भी वैभवी उन्हें असिस्ट कर रही थीं। इस फिल्म के गाने ‘ढोली तारों ढोल बाजे’ के लिए वैभवी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। धीरे-धीरे वैभवी बॉलीवुड की बेस्ट कोरियोग्राफर की श्रेणी में भी आ गई थीं। वैभवी का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में रमेश मर्चेंट और हृदय मर्चेंट के घर हुआ था। वह कोरियोग्राफर बी. हीरालाल की पोती और श्रुति मर्चेंट की बड़ी बहन हैं।