अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म शोले आज भी खूब पसंद की जाती है. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी और 1975 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी काफी पसंद की जाती है. ‘शोले’ बॉलीवुड ने चेहरा बदल दिया. इसी फिल्म से कमर्शियल फिल्मों की सफलता के बाद डबल स्टैंडर्ड बन गया.1975 में ‘शोले’ के बाद रमेश सिप्पी अपनी दूसरी फिल्म में भी डायरेक्टर धर्मेंद्र, अमिताभ, हेमा और संजीव कुमार के साथ बनाना चाहते थे लेकिन एक विवाद से उनका प्लान फेल हो गया.
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘शोले’ की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि एक बार फिर रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ वाली हिट स्टारकास्ट के साथ फिल्म को करने का प्लान किया. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को प्रोड्यूस जीपी सिप्पी ने किया था और फिल्म की कहानी हिट जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखी थी. ये फिल्म है ‘शान’
आईएमबीडी की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘शोले’ ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद निर्देशक रमेश सिप्पी अपनी दूसरी फिल्म को ठीक उसी तरह बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने उन्हीं कलाकारों को अपने दिमाग में रखा था, जो शोले में काम कर चुके थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो वह धर्मेंद्र, अमिताभ, हेमा और संजीव कुमार के साथ बनाना चाहते थे. हालांकि, बाद में सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी गुलजार, परवीन बाबी ने फिल्म की. एक बार फिर सिप्पी की ये फिल्म सभी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई.
कहा जाता है कि हेमा फिर भी इस फिल्म को करना चाहती थीं लेकिन धर्मेंद्र की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ी दी. वहीं, संजीव कुमार दुविधा आकर फिल्म से निकल गए थे. बताया जाता है कि जब धर्मेंद्र-हेमा ने फिल्म छोड़ी तो धर्मेंद्र की जगह शशि कपूर और हेमा मालिनी की जगह बिंदिया गोस्वामी ने अपनी जगह बना ली. वहीं, संजीव कुमार की जगह कुलभूषण खरबंदा ने ले ली.
रिपोर्ट्स की मानें तो बिंदिया के लिए फिल्म में जगह बना पाना मुश्किल था, क्योंकि सिप्पी रेखा, रीना रॉय जीनत अमान को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया. लेकिन इन तीनों ने डेट्स नहीं मिलने की वजह से फिल्म काम करने से इनकार दिया. इस तरह बिंदिया गोस्वामी ने भूमिका निभाई.
हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो शशि कपूर को काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था क्योंकि बिंदिया उनसे उम्र में काफी छोटी थी, जिसका लोगों ने खूब विरोध किया. हालांकि, इन सब के बावजूद ‘शान’ ब्लॉकबस्टर निकली.
फिल्म ‘शान’ ने अपनी शुरुआती रिलीज पर औसत प्रदर्शन की थी, लेकिन जब इसे दोबारा रिलीज किया गया तो फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और फिल्म को IBOS द्वारा 1980 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म घोषित किया गया.