दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह के किरदार के लिए मशहूर हैं. वह अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया. मुकेश खन्ना यह भी खुलासा किया कि वह कभी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा क्यों नहीं बने. उनका कहना है कि कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया और अगर कभी शो में बुलाया भी जाता, तो वह तुरंत मना कर देते.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उनकी क्या समस्या थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया. कहीं अहंकार बीच में आता है, कहीं शर्म बीच में आती होगी. गूफी पेंटल ने मुझे फोन किया और बोला कि रामायण के एक्टर्स को कपिल शर्मा में बुलाया गया है, मुझे लगता है कि हमको भी बुलाया जाएगा. फिर ऐसा ही हुआ, महाभारत के एक्टर्स को बुलाया गया लेकिन मैं नहीं गया. मुझे अश्लीलता दिखती है कपिल शर्मा शो में. उनके डायलॉग्स डबल मीनिंग होते हैं. मुझे शो में शालीनता नहीं दिखती है. मैंने कहा कि मैं उस शो में नहीं जाऊंगा.’
शो में पूछते हैं घटिया सवाल
मुकेश खन्ना ने बताया, ‘मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल बैठे थे और टीम के बाकी लोग भी थे. उसमें कपिल शर्मा पूछते हैं कि अरुण जी आप बीच पर नहा रहे हैं और अचानक लोग चिल्लाने लगते हैं कि देखो, राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं. अरुण ने स्माइल किया और बैठ गए, लेकिन अगर मैं होता तो चढ़ जाता. जिस शख्स की छवि इतनी बड़ी है, उनसे आप ऐसा घटिया सवाल पूछते हैं. जब राम की कदर नहीं कर रहे, तो भीष्म पितामह की कदर क्या करेंगे? मैंने फैसला कर लिया था मुझे इस शो में कभी नहीं जाना है.’
मुकेश खन्ना ने सुनाया किस्सा
मुकेश खन्ना ने एक किस्सा शेयर किया कि कैसे एक बार कपिल शर्मा ने अवार्ड फंक्शन के दौरान उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. उन्होंने बताया, ‘मेरी कपिल से पहली मुलाकात एक अवार्ड फंक्शन में हुई थी. मैं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीत चुका था. कपिल भी वहां मौजूद थे, शायद वह फिल्म सिटी में कहीं शूटिंग कर रहे थे. हमारी इंडस्ट्री में भले ही हमने एक-दूसरे के साथ काम न किया हो, हम एक-दूसरे से पूछते हैं कि कैसे हैं आप सर? यह एक शिष्टाचार है. मैंने कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया, लेकिन मैं उनसे चार बार मिला हूं, उनके कंधे पर हाथ रखकर पूछा है कि वो कैसे हैं और उन्होंने कहा कि अच्छा हूं मैं. वो एक बड़े आदमी हैं. मेरी सीनियरिटी को भूल जाइए.’
मुकेश खन्ना से कपिल शर्मा ने नहीं की बात
उन्होंने आगे कहा, ‘कपिल शर्मा मेरे बगल में 10 मिनट तक बैठे रहे, लेकिन उन्होंने हैलो तक नहीं कहा. ऐसा नहीं है कि मैं चाहता हूं कि वो मुझे हैलो कहें, लेकिन मैं कहता हूं कि आपके पास कोई शिष्टाचार नहीं है. कोई भी बड़ा एक्टर मिलता है तो दूसरे लोग उन्हें न जानते हुए भी बात करते हैं. उन्हें अवॉर्ड मिला और वह अवॉर्ड लेकर वहां से चले गए. मुझे बहुत बुरा लगा. पूरी दुनिया न चाहते हुए भी मेरे पैर पड़ती है और क्या फर्क पड़ता है कि एक लड़के ने हेलो नहीं किया. वह अच्छे कॉमेडियन हैं, लेकिन उनमें अहंकार बहुत है.’