जब मैंने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया, तब मैं एक फेमस कैटेगरी का एक्टर था : अली खान

कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर एक बयान दिया है। अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री काफी ढीली है। वहीं पाक कलाकारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी एक्टर्स को अपने करियर में सक्सेसफुल होने के लिए विदेशों में काम करना पड़ता है।
इस इंटरव्यू में अली ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी कलाकरों की पाकिस्तान में भी तभी वैल्यू होती है जब वो भारतीय फिल्मों में काम कर लेते हैं। इसके अलावा अली ने इंडिया और पाकिस्तान के कलाकारों के काम के लिए अप्रोच करने के तरीके पर भी बात की।
मलिहा रहमान को दिए एक इंटरव्यू में अली ने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत इंडिया से की है और जो भी रिस्पेक्ट मैंने अपने करियर में कमाई है इसकी शुरुआत वहीं से हो गई थी। जब मैंने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया, तब मैं एक फेमस कैटेगरी का एक्टर था। मुझे उन सभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा जिनका सामना पाकिस्तानी एक्टर करते हैं। ना सिर्फ इंडिया, मैंने दुनिया की कई और इंडस्ट्रीज में भी काम किया है, तो मेरे पास एक्सपीरियंस है।’
अली ने आगे कहा, ‘हां, यह सच है कि पाकिस्तानी कलाकारों को अपने करियर को सक्सेसफुल बनाने के लिए विदेशों में काम करना पड़ता है। उसके बाद ही उन्हें सीरियसली लिया जाता है। पाकिस्तानी आवाम भी अपने लोगों का जल्दी सपोर्ट नहीं करती। हालांकि, जब यही कलाकार इंडिया जाते हैं और वहां उनके काम की तारीफ होती है, तब पाकिस्तान में अचानक उनकी वैल्यू बढ़ जाती है। मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के कलाकार बहुत टैलेंटेड हैं और उन्हें दुनियाभर की इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलना चाहिए।’
वहीं इंडिया और पाकिस्तान के कलाकारों के काम के लिए अप्रोच करने के तरीके पर बात करते हुए अली ने कहा, ‘लोग बजट के बारे में बात करते हैं पर एक्सपोजर ज्यादा जरूरी है। एक फिल्म थी ‘भेजा फ्राई’, जो 50 लाख में बनी थी और इसने 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। बाद में 10 करोड़ रुपए में ही इसका सीक्वल बनाया गया जो फ्लॉप हो गया। सिर्फ बजट मायने नहीं रखता आपको सेट पर लोग भी चाहिए। पाकिस्तान में जब आप कमर्शियल शूट करने जाते हैं, बजट बहुत हाई रहता है पर यहां सेट पर लोग बहुत ढीले तरीके से काम करते हैं। यहां प्रोफेशनलिज्म की कमी है।
अली हाल ही में रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो शाहरुख के साथ फिल्म ‘डॉन 2’ और काजोल के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में भी नजर आ चुके हैं।