चार साल पहले 2017 में आज ही के दिन हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में 171 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। कौर ने डर्बी के काउंटी ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में सिर्फ 115 गेंदों पर 171 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच 42 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीता था और मिताली राज की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एक समय भारत की स्थिति खराब थी। टीम का 10वें ओवर में स्कोर 35/2 था। स्मृति मंधाना (6) और पूनम राउत (14) को कंगारू टीम ने सस्ते में पवेलियन वापस भेज दिया था। इसके बाद हरमनप्रीत मैदान पर आईं। उन्होंने कप्तानी मिताली राज के साथ शानदार साझेदारी की। दोनों ने 66 रनों की साझेदारी की। 25वें ओवर में मिताली (36) पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 20 चौके और सात छक्के लगाए, जिससे भारतीय टीम ने 42 ओवर में 281/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम इस टारगेट का बचाव करने में सफल रही।
टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 245 रनों पर समेट दिया। दीप्ति शर्मा ने तीन, जबकि झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। हालांकि, मिताली राज की अगुवाई वाली टीम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार गई।
हरमनप्रीत कौर ने 107 वनडे में 34.7 की औसत से 2568 बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। वहीं 117 टी20 में उन्होंने 26.8 की औसत से 2254 रन बनाए। इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।