कब, कितने बजे और कहां खेले जाएंगे वार्मअप मैच,टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया का जानिए शेड्यूल,

आईपीएल 2021 खत्‍म होने के बाद अब टीम इंडिया फिर से एकजुट हो गई है. भारतीय टीम अब मिशन टी20 विश्‍व कप 2021 में जुटने जा रही है. टीम इंडिया का अभियान तो 24 अक्‍टूबर से होगा, जब भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा. लेकिन इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले टीम इंडिया कुछ वार्मअप मैच भी खेलेगी. भारतीय टीम को इसमें इंग्‍लैंड ऑस्‍ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीमों से मुकाबला करना है. बड़े मैच से पहले भारतीय टीम के पास मौका होगा, जब भारतीय टीम ठीक से प्रैक्‍टिस कर पाएगी. लेकिन टीम इंडिया को इन मैचों को भी गंभीरता से लेना होगा क्‍योंकि जरा सी लापरवाही टीम पर भारी पड़ सकती है.
भारतीय टीम को अपना पहला वार्मअप मैच 18 अक्‍टूबर को खेलना है. इस दिन भारतीय टीम का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर खेला जाना है. जहां आईपीएल 2021 का फाइनल मैच खेला जाना है. इसके बाद दूसरा मैच 20 अक्‍टूबर को है, जब टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया से खेलना है. भारत इंग्‍लैंड के बीच खेला जाना वाला पहला मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से शुरू होगा, इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा. वहीं भारत इंग्‍लैंड के बीच जो मैच होगा वो साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
टीम इंडिया की कप्‍तानी एक बार फिर विराट कोही के पास होने वाली है, हालांकि उन्‍होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि इस विश्‍व कप के बाद वे टी20 की कप्‍तानी छोड़ देंगे. यानी बतौर कप्‍तान विराट कोहली का ये आखिरी टूर्नामेंट है. इसके बाद टीम इंडिया को टी20 में नया कप्‍तान खोजना होगा. वहीं एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ रहे हैं. यानी वे रणनीति बनाने का काम करेंगे. अभी तक विराट कोहली एक भी बार आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं, उनके पास एक मौका होगा. देखना होगा कि टीम इंडिया इसमें कैसा प्रदर्शन करती है.