पीलीभीत में मेला देख लौटा युवक तो भाई का फंदे से लटका मिला शव, पत्नी-बच्चों को लेकर था परेशान, जानिए मामला

पति द्वारा की गई मारपीट के बाद पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई। बुलाने के लिए पति गया लेकिन पहले नशा छोड़ने की बात कहकर आने से इनकार कर दिया गया। इसी को लेकर परेशान चल रहे ग्रामीण ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव अपने ही कमरे में फंदे से लटका मिला। देर रात मेला देखकर लौटे भाई की नजर शव पर पड़ी तो होश उड़ गए। पारिवारिक कलह में खुदकुशी करने की बात परिवार वाले भी कहते रहे। न्यूरिया पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतापुर निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र जागन लाल मजदूरी करते थे। इसके अलावा खेती बाड़ी भी संभालते थे। बुधवार शाम को वह खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। उधर, भाई विमल मरौरी गांव में चल रहे रामलीला मेले चला गया। देर रात विमल मेला देखकर घर पहुंचा। कमरे में पहुंचा ही था कि उसकी नजर फंदे से लटक रहे भाई राहुल के शव पर पड़ी। यह देख उसके होश उड़ गए। चीख पुकार करने पर परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण जमा हो गए। शव को फंदे से उतार लिया गया। दूसरे दिन गुरुवार सुबह इसकी सूचना न्यूरिया पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। जिसमें परिजन ने नशा अधिक करने की बात कही और पारिवारिक कलह में खुदकुशी करने का अंदेशा जताया। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि किसी तरह की तहरीर परिजन की ओर से नहीं दी गई है। घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के दो बच्चे आठ वर्षीय आयुष और पांच वर्षीय आरुष है।