मशहूर विलेन को जब सताया करियर खत्म होने का डर, मन मारकर फिल्म में किया काम, 1 झटके में चमक गई थी किस्मत ?

साल 1983 में फिल्म ‘मवाली’ रिलीज हुई थी, जिसमें जितेंद्र और श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया था. कादर खान और अरुणा ईरानी भी फिल्म का हिस्सा थे. रिलीज के बाद फिल्म बहुत पसंद की गई थी. दिलचस्प बात है कि एक एक्टर ने शूटिंग के दौरान फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. वो कोई और नहीं बल्कि शक्ति कपूर हैं.

शक्ति कपूर पिछले कई सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी खलनायकी ही नहीं बल्कि कॉमेडी से भी लोगों को खूब हंसाया है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि शक्ति कपूर ने जितेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म ‘मवाली’ में काम करने से मना कर दिया था. यह किस्सा उन्होंने खुद एक शो में सुनाया था.

शक्ति कपूर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि ‘मवाली’ की शूटिंग के दौरान उन्हें अपना करियर खत्म होने का डर सताया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने सत्ते पे सत्ता फिल्म में पहली बार कॉमेडी की थी. वो बहुत अच्छी फिल्म थी. राज सिप्पी से मुझसे पूछा कि आप कॉमेडी रोल करेंगे, तो मैंने कहा कि विलेन का अच्छा-खासा धंधा चल रहा है. मुझे क्यों कॉमेडियन बना रहे हो

उन्होंने कहा, ‘सत्ते पे सत्ता के बाद मेरी फिल्म मवाली आई थी. पहले शॉट में कादर खान मुझे थप्पड़ मारते हैं, मैं नीचे गिर गया. दूसरे शॉट में अरुणा ईरानी थप्पड़ मारती हैं, मैं फिर नीचे गिर गया. जीतू (जीतेंद्र) साहब मुझे लात मारते हैं, मैं फिर नीचे. मुझे लगा कि अब मेरा करियर खत्म.

शक्ति कपूर ने मन बना लिया था कि वह ‘मवाली’ में काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें लगा कि अगर वह फिल्म में काम करेंगे तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. शक्ति कपूर ने कहा, ‘मैं कादर खान साहब के पास गया. मैंने कहा कि सर मैं आपके पैर पड़ता हूं. मेरी शाम की टिकट करा दो. मुझे ये फिल्म नहीं करनी है. मेरा करियर खत्म हो जाएगा.

इस दौरान अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने शक्ति कपूर को बहुत समझाया था. एक्टर ने बताया, ‘फाइट मास्टर वीरू देवगन साहब ने मुझसे कहा कि अगर तुझे इस रोल के लिए चांटे खाने पड़े रहे हैं तो खा. लात भी खा, तू बेशर्म होकर खा. जब फिल्म रिलीज होगी, तो तेरा बहुत नाम होगा और वैसा ही हुआ. मवाली बड़ी हिट साबित हुई थी.

शक्ति कपूर ने अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. गोविंदा की फिल्म ‘राजा बाबू’ में उन्होंने नंदू का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. शक्ति कपूर पिछली बार रणबीर कपूर की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे.