क्या आप जानती हैं कि सिंपल मेकअप से भी दिख सकती हैं खूबसूरत

कई लड़कियां बहुत डार्क मेकअप करती हैं ताकि उनका लुक निखरकर आए। लेकिन यकीन मानिए सिंपल मेकअप करके भी आप डिफरेंट और यूनीक लुक पा सकती हैं। जानिए, कैसे-
शेड्स
ब्राइट कलर के शेड्स आपकी स्किन टोन के साथ मैच करके आपको कॉम्प्लीमेंट देते हैं।
मस्कारा
आंखों के मेकअप का एक खास हिस्सा है, पलकों पर लगा मस्कारा। इससे आंखों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। ऊपर की पलकों पर लगा मस्कारा जहां आपको ताजगी भरा लुक देता है, वहीं नीचे की पलकों पर लगा मस्कारा आपको उम्रदराज दिखा सकता है।
आईलाइनर
आईलाइनर को हल्का और सॉफ्ट टच दें। इससे आपका लुक फ्रेश और यंग लगेगा। मोटा आईलाइनर आपको आपकी उम्र से ज्यादा दिखाने का काम करता है। न्यूड कलर को हां
डार्क कलर के आईलाइनर को आंखों की लोअरलिड में लगाने से बचें। इससे आपकी आंखें थकी-थकी से लगने लगती हैं। इनकी जगह आप व्हाइट या न्यूड कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। फर्क आपके सामने होगा।
फाउंडेशन
फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें जिससे मेकअप की शुरूआत में गलती होने की आशंका खत्म हो जाए। फाउंडेशन के ज्यादा इस्तेमाल से बचें।