टीवी डेब्यू में क्या होगा आमिर खान की बहन निखत का रोल? आइये जानें

आमिर खान की बहन निखत खान टीवी शो ‘बन्नी चाऊ होम डिलीवरी’ के जरिए टीवी की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाने जा रही हैं। शो में प्रविष्ट मिश्रा और अल्का गुप्ता लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। शो के जरिए मेकर्स एक बार फिर नारी सशक्तिकरण पर जोर देना चाहते हैं जैसा उन्होंने ‘दिया और बाती हम’ के जरिए किया था। शो में दिखाया जाएगा कि किस तरह एक छोटे शहर की लड़की न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी आवाज उठाती है।आमिर खान की बहन निखत खान शो में बेहद अहम किरदार निभाने जा रही हैं। शो में अपने काम को लेकर TOI के साथ बातचीत में निखत खान ने कहा, ‘मैं हमारे देश के लीड चैनल स्टार प्लस के साथ छोटे पर्दे अपने डेब्यू को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। ये मेरे लिए एक मौका है और सम्मान की बात है कि मुझे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का मौका मिलेगा।’
शो में अपने किरदार के बारे में खास जानकारी रिवील किए बिना निखत खान ने कहा, ‘जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे दर्शकों को जल्द ही मेरे किरदार के बारे में और जानने का मौका मिलेगा। मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे दर्शक मेरे किरदार को और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे।’
बता दें कि ये शो 30 मई से सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। अभी तक जारी किए गए प्रोमो वीडियोज फैंस को प्रॉमिस दे रहे हैं कि ये काफी हटकर और काफी जोरदार कहानी होने वाली है। लेकिन इस बीच निखत इस शो में क्या कमाल दिखा पाएंगी ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ