एजाज पटेल को 10वां विकेट लेने से रोकने के लिए आखिर उनके मन में क्या चल रहा था, आइये जानते है

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के गवाह बने, जब कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने उन्हें आउट कर भारतीय पारी का रिकॉर्ड 10वां विकेट हासिल किया। सिराज ने अब उस समय की अपनी रणनीति का खुलासा किया है, जब कीवी स्पिनर 9 विकेट झटक चुका था और आखिरी विकेट के रूप में क्रीज पर उनकी और उमेश यादव की जोड़ी मौजूद थी। उन्होंने कहा, ”चूंकि एजाज ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की थी, इसलिए मुझे भी थोड़ा दबाव महसूस हुआ। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह असाधारण थी। इसलिए मेरी बस एक ही योजना थी कि उन पर जितना हो सके उतना दबाव बनाने की, लेकिन दुर्भाग्य से मैं आउट हो गया।”
‘स्पोर्ट्सकीड़ा’ से बात करते हुए सिराज ने कहा कि उनका टारगेट उस समय गेंदबाज को जितना संभव हो, उतना दबाव में रखने का था। भारत के इस युवा तेज गेंदबाज ने बेशक बल्लेबाजी के दौरान निराश किया हो, लेकिन एक बार जब गेंद हाथ में आई तो सिराज ने टॉप ऑर्डर कीवी बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल कर दिया। उन्होंने पहले न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजा, जिसने कानपुर में खेले गए पहले मैच में भारतीय गेंदबाजाें को जमकर परेशान किया था और उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम में शामिल सबसे सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर की गिल्लियां बिखेर दीं।

मुंबई में जन्मे एजाज ने 47.5 ओवर में 12 मेडन रखते हुए 119 रन​ दिए और पारी में सभी 10 विकेट चटकाए। एजाज से पहले भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड सबसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम था। उन्होंने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे। लेकर का यह रिकॉर्ड भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में बराबर किया था। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था।