किस बात पर गुस्साए सुनील गावस्कर? आइये जानिए

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले से पहले भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर टीम इंडिया की एक हरकत पर भड़क गए और उन्होंने इसको लेकर टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, भारत को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेलने थे। ऑस्ट्रेलिया को तो भारत हराने में कामयाब रही, मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। एक वॉर्म-अप मैच मिस करने के बाद भारत ने मेलबर्न में ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन रखा जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों को हिस्सा लेना जरूर नहीं होता है।
हाल ही में यह खबर आई थी कि इस प्रैक्टिस सेशन से विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने ब्रेक लिया था। टीम इंडिया के इस फैसले से सुनील गावस्कर काफी नाराज नजर आए। उनका कहना है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने का विकल्प खिलाड़ियों के पास नहीं होना चाहिए।
इंडिया टुडे से बात करेत हुए लिटिल मास्टर ने कहा ‘मुझे नहीं पता कि यह आपको क्या बताता है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिससे मैं सहमत नहीं हूं। मैं इससे सहमत नहीं हूं, क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत में, जब आपका मैच (वार्म-अप मैच) धुल गया था, जब आप मेलबर्न आए थे और एक दिन की छुट्टी थी, और फिर अगले दिन आप अभ्यास नहीं करने का विकल्प चुनते हैं?
उन्होंने आगे कहा ‘दिन के अंत में, जिन्होंने अभ्यास नहीं किया वे मैच विजेता बन सकते हैं, लेकिन आप एक टीम के रूप में एक लय चाहते हैं। आप उद्देश्य की भावना देखना चाहते हैं। खिलाड़ियों के पास कभी विकल्प नहीं होना चाहिए। केवल कप्तान और कोच को ही यह फैसला लेना चाहिए। इसने भारतीय क्रिकेट को कितनी बार प्रभावित किया है यह अविश्वसनीय है।’