उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सोच और कार्यशैली बंदरों जैसी है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने यह भी दावा किया कि यादव बंदरों से बहुत डरते हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने इससे पहले 19 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो साझा किया था जिसमें ताजमहल के गुंबद पर एक पौधा उगता हुआ दिखाई दे रहा था।
यादव ने ताजमहल परिसर में बंदरों के आतंक और जलभराव की समस्या को भी उजागर करते हुए कहा था कि ऐसे कारणों से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ताजमहल के रखरखाव के लिए निर्धारित करोड़ों रुपये की धनराशि के उपयोग पर भी सवाल उठाया। जयवीर सिंह से जब यादव के हाल के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘‘’सोच या कार्यशैली, बिल्कुल बंदरों वाला ही है अखिलेश जी की और उन्हें बंदरों से भी डर लगता है।यहां 9.5 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न पर्यटन संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन करने आए मंत्री ने ताजमहल में बंदरों के आतंक के दावों को भी खारिज कर दिया।
Note : File Photo