शनिवार को दिल्ली में यूपी बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक में क्या खास ?

यूपी में लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव की तैयारियों पर दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक बुलाई गई । इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया गया। बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इसमें कई महत्मवपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
शनिवार को दिल्ली में यूपी बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक में माना जा रहा है कि पिछले चुनाव में हारी हुई 14 लोकसभा सीटों पर नामों को मंथन किया गया। बीजेपी जल्दी ही लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। चर्चा यह भी है कि इस महीने की आखिरी तारीख को बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है। इसमें प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय गृहमंत्री के नाम भी घोषित हो सकते हैं।आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर देश की सभी राजनैतिक पार्टियों तैयारियों में जुटी हुई हैं।वही बीजेपी भी उत्तर प्रदेश में चुनावी रणनीति बनाने का काम कर रही है इसको लेकर शनिवार को दिल्ली में यूपी बीजेपी की अहम बैठक हुई। सूत्रों की मानें तो आज की बैठक में उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। बीजेपी के आठ उम्मीदवार कैसे चुनाव में जीत हासिल करेंगे। यूपी के नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व को प्रेजेंटेशन दिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में लगातार दूसरी पार्टियों से बड़े नेताओं का आना शुरू हो चुका है इसके साथ ही आरएलडी का एनडीए से गठबंधन भी लगभग तय ही माना जा रहा है। इसके साथ ही कई सपा नेता दल बदल में लगे हुए हैं। इस बैठक में दूसरे दलों से आए बड़े चेहरे को भी बीजेपी बड़ा उपहार दे सकती है।
लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हुए दालों के नेताओं का इंतजार भी इस बैठक के बाद खत्म हो सकता है। बीजेपी सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, सपा छोड़ भाजपा में आए दारा सिंह चौहान के साथ ही आरएलडी से भी एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है। जिसको लेकर दिल्ली से फाइनल हरी झंडी का इंतजार है।