ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का क्या रहा पंचायत चुनाव में प्रदर्शन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अधिकृत प्रत्याशियों में से 40 फीसदी से अधिक प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद पर विजय पताका फहराने में सफल हुए हैं। बलिया में सबसे अधिक 12 सीटों पर पार्टी को विजय मिली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि सत्ता के दबाव में उनके 65 प्रत्याशी जो चुनाव जीत रहे थे उन्हें प्रशासन ने जबरिया हराने का काम किया है, इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की गई है।

राजभर के मुताबिक भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत उनके दल से जिला पंचायत सदस्य के लिए 265 अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें से 117 सीटों पर पार्टी को जीत मिली है। 148 प्रत्याशी जो चुनाव हारे हैं वह दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे हैं। इनमें 65 प्रत्याशी ऐसे हैं जो चुनाव जीत गए थे जिन्हें प्रशासन ने हराने का काम किया।  राजभर के अपने दल से जीते हुए प्रत्याशियों का जो आंकड़ा बताया है उसके मुताबिक उनके दल से बलिया में सबसे अधिक 12 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। बलिया में सपा के 11 और भाजपा के सात प्रत्याशी ही जीते हैं। इस जिले में 18 निर्दलीय चुनाव जीते हैं, जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।

भागीदारी संकल्प मोर्चा के सहयोगी दल जनाधिकार पार्टी, एआईएमआईएम, कृष्णा पटेल की अगुवाई वाली अपना दल (कमेरावादी) तथा अन्य छोटे दलों ने भी कई सीटों पर जीत हासिल किया है। ओम प्रकाश राजभर के मुताबिक संकल्प मोर्चा के इन घटक दलों ने 87 सीटों पर जीत दर्ज की है।