मणिपुर में मानवाधिकार और वॉयलेंस पर क्या लिखा UN एक्सपर्ट्स ? जिससे केंद्र ने रिपोर्ट खारिज की

केंद्र सरकार ने मणिपुर हिंसा पर यूनाइटेड नेशंस (UN) एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट को खारिज करते हुए उसे तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ बताया। दरअसल, UN एक्सपर्ट्स ने मणिपुर को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वे राज्य में हुए मानवाधिकार के उल्लंघन, सेक्सुअल वॉयलेंस और मौतों को देखकर आहत हैं। मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा में 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। UN एक्सपर्ट्स का कहना है कि राज्य में अपराध, हिंसा और हेट स्पीच रोकने में भारत सरकार का रिस्पॉन्स बहुत धीमा है। जबकि हिंसा में औरतों और बच्चियों को निशाना बनाया गया।