तन्हा दिल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले और रोमांटिक गानों की शान कहे जाने वाले बॉलीवुड सिंगर शान ने अपने करियर के सफर से लेकर रियलिटी शोज पर भी बात की। मेरे करियर में कुछ गाने तो गेंम चेंजर हैं, इसमें तन्हा दिल, चांद सिफारिश और बहती हवा सा था वो। तन्हा दिल से ही मुझे करियर में पहचान मिली है। मेरे किसी भी शो में सबसे ज्याद अगर किसी गाने की सिफारिश होती है तो है चांद सिफारिश।
सिर्फ रोमांटिक गाने गाए हैं ऐसा नहीं है। बहुत सारे डांस नंबर और अलग-अलग जॉनर के भी गाने गाए हैं, लेकिन रोमांटिक गाने ज्यादा बनते हैं। हां मैंने अपने करियर में ज्यादा एग्रेसिव गाने नहीं गाए हैं इसलिए लोगों को यह लगता है कि रोमांटिक ही गाने गाता हूं।
बहुत सारे बदलाव आए हैं टेक्निक के हिसाब से भी और ऑडियंस के टेस्ट में भी। घूम के बात वहीं आती है कि अच्छी ट्यून हो, अच्छे शब्द हों और उसे कोई प्यार से गा देता है तो वह गाना लंबे वक्त तक लोगों के जेहन में रहता है।
कोरोना के बाद दो गज की दूरी मास्क है जरूरी वाला सीन अभी रहता ही है। आज के समय में कॉन्सर्ट्स बेधड़क और बेफिक्र होने बंद हो गए हैं। थोड़ा डर रहता है, लेकिन जोश आने के बाद लोग कुछ देर के लिए भूल भी जाते हैं।पूरी तरह से स्क्रिप्टेड तो नहीं होता है, कुछ पार्ट भी इसलिए स्क्रिप्टेड होता है जिससे घर बैठी ऑडियंस एंटरटेन होती रहे और लोगों को कुछ गॉसिप भी मिलती रहे। मैं आजकल के शोज में जो देखता हूं उसमें एक चीज यह होती है कि आप जो पॉजिटिव तरीके से क्रिटिसाइज करते हो उसे काट दिया जात है। ऑन एयर थोड़ा सनसनी चीजें रखते हैं।
OTT में नया कंटेट देखकर लोगों का टेस्ट बदल गया है। वही चीज फिर आदमी बड़े पर्दे पर देखता है तो नकार देता उसे पसंद नहीं करता है। साउथ के सिनेमा में कुछ अलग फ्लेवर पसंद आ रहा है, जिसके कारण उनकी दिलचस्पी बढ़ रही है। इन सबके बीच मैं यही चाहता हूं हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उसमें ढेर सारी हिट फिल्में हों और वही पुराना दौर वापस आ जाए।