नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ लंबे समय तक चले विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार राज्य सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर मंत्री पद से इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 10 जून को ही अपना इस्तीफा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया था। सिद्धू ने ट्विटर पर इस्तीफे की कॉपी भी अपलोड की है। सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे लेकर कांग्रेस नेता और बिहार की पटना साहिब सीट से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘मैं काफी हैरान हूं’
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस बात को सुनकर हैरान हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘पंजाब कैबिनेट से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की खबर सुनकर मैं काफी हैरान हूं। वो एक बेहतरीन स्पोर्ट्समैन रहे हैं और साथी ही एक लोकप्रिय नेता भी हैं। इन सबसे ऊपर वो एक अद्भुत इंसान और मेरे एक अच्छे दोस्त भी हैं। हालांकि हम उनके निर्णय पर सवाल नहीं उठा सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम को हल करने की दिशा में जल्द ही उपाय की उम्मीद करेंगे और प्रार्थना करेंगे… जय हिंद!’
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा दिए जाने की जानकारी शेयर की। इस इस्तीफे को कैबिनेट में उनके पोर्टफोलियो बदलने के ठीक चार दिन बाद भेजा गया था। 10 जून को भेजे गए इस इस्तीफे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित किया गया है। सिद्धू ने इस्तीफे की कॉपी अपलोड करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मैं पंजाब मंत्रिमंडल के मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।’ उनके इस्तीफे पर उनके दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करने के एक दिन बाद की तारीख पड़ी हुई है। अपना पोर्टफोलियो बदले जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि वो अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी भेज रहे हैं। गौरतलब है कि बीते 6 जून को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पोर्टफोलियो बदलते हुए उन्हें ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी। मंत्रिमंडल की फेरबदल की कवायद में कई अन्य मंत्रियों के पोर्टफोलियो भी बदले गए थे। नवजोत सिंह सिद्धू का पोर्टफोलियो बदले जाने के बाद से ही उन्होंने और उनकी पत्नी नवजोत कौर ने मीडिया से दूरी बनाई हुई थी। सिद्धू ने 9 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से संपर्क किया था और उन्हें एक पत्र सौंपते हुए मामले की जानकारी से अवगत कराया था।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en