उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संसद भवन पहुंचे थे गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने लेकिन बाहर निकलते हीं ,शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने पहले कहा कि वो दूसरों के बारे में कुछ नही कह सकते, फिर शिवपाल की राम स्तुति पर किए गए ट्वीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो आज तक राम भक्ति से दूर रहते थे, आज राम भक्ति कर रहे हैं , उन सबका स्वागत है। केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दो दिन पहले ,बीजेपी में वेकेंसी नही होने की बात से दिया था लेकिन आज उनके बयान ने इस मामले को और हवा दे दी है।
बता दें की शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार सुबह भगवान श्री राम के पूरे परिवार के तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, प्रातकाल उठि कै रघुनाथा। मातु पिता गुरु नावहिं माथा॥ आयसु मागि करहिं पुर काजा। देखि चरित हरषइ मन राजा॥ भगवान राम का चरित्र ‘परिवार, संस्कार और राष्ट्र’ निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला है। चैत्र नवरात्रि आस्था के साथ ही प्रभु राम के आदर्श से जुड़ने व उसे गुनने का भी क्षण है।