इरफान ने विराट को लेकर ऐसा क्या कहा था कि कमेंट्री का करियर ही हो गया खत्म !

इंडियम प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने से पहले जम ब्रॉडकास्टर ने अपनी कमेंट्री पैनल की लिस्ट जारी की, तो उसमें टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम नहीं था। इरफान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद आईपीएल खेलते रहे और जब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया तो वह अन्य टी20 लीग में हिस्सा लेने के साथ कमेंट्री भी करते रहे। पिछले सीजन भी वह आईपीएल में हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री करते नजर आए थे लेकिन इस बार उन्हेंन कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने खिलाड़ियों पर पर्सनल कमेंट किए, जिसकी खिलाड़ियों ने शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पैनल से हटा दिया गया।

यूजर ने किया बड़ा दावा

इरफान पठान पंड्या ब्रदर्स की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वह उन क्रिकेटर्स में से रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सच को बेबाकी से बोलते हैं। कमेंट्री के दौरान भी उनकी यही चीज शायद किसी को बुरी लग गई। हालांकि पठान को कभी किसी के पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते नहीं सुना गया है। हालांकि X पर एक यूजर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है और दावा किया है कि यही वो वीडियो है, जिसकी वजह से इरफान को कमेंट्री पैनल से निकाल दिया गया है।

यूजर ने लिखा है, “कमेंट्री का यह वो वीडियो है जिसकी वजह से इरफान पठान को आईपीएल की कमेंट्री टीम में नहीं रखा गया। इरफान पठान खेल में होने वाली राजनीति का शिकार हुए हैं। वो गौतम गंभीर के क़रीबी माने जाते हैं, गंभीर की कई क्रिकेटरों से आपस में ‘चलती’ रहती है। पठान की इस कमेंट्री की शिकायत की गयी थी कि वो कमेंट्री के दौरान कुछ मौकों पर तीखी आलोचना भी कर देते हैं। लेकिन कौन सा ऐसा कमेंटेटर है जो आलोचना नहीं करता? सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव… जितने भी कमेंटेटर हैं सब समय समय पर खिलाड़ी की आलोचना और सराहना करते रहे हैं। किसे बाहर किया गया?

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वह लगातार तीसरे स्टंब से बाहर जाती गेंदों को खेलने की कोशिश में आउट हुए। इसकी आलोचना सिर्फ इरफान ने ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर जैसे कमेंटेटर्स ने भी की थी। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टी Patrika.com नहीं करता है लेकिन इरफान पठान कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं है और उन्हें खिलाड़ियों के बारे में बोलने के लिए पैनल से निकाला गया है, इसमें पूरी सच्चाई है।