Ind vs aus 3rd test में बने है ये 5 महारिकॉर्ड जाने हनुमान बिहारी ने क्या किया खास

क्रिकेट में हर रोज नए रिकॉर्ड बनते है व पुराने रिकॉर्ड टूटते है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में भी कई बड़े रिकॉर्ड बनने वाले है चलिए जानते है उन खास रिकॉर्ड के बारे में जो इस मैच में बन सकते है:-

1. टीम इंडिया रच सकती है इतिहास

आपको बता भारत ने पिछले 42 साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मैदान पर जीत दर्ज नही है कि जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 6 बार भारत को इस मैदान पर पस्त कर चुकी है. यदि तीसरा टेस्ट मैच भारत अजिंक्य रहाणे को कप्तानी में जीत लेती है तो भारत 42 साल बाद कोई सिडनी मैदान पर टेस्ट मैच जीत इतिहास रच सकती है।

2. चेतश्वर पुराना के 6000 टेस्ट रन

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज़ चेतश्वर पुजारा अब तक 79 टेस्ट मैचों की 132 पारियों में 5903 रन बना चुके है. यदि पुजारा तीसरे टेस्ट मैच में 97 रन बना लेते है तो ये टेस्ट क्रिकेट में 6000 रनों के आंकड़ा छू लेंगे. और सचिन, सहवाग, कोहली, गावस्कर, और द्रविड़ के बाद ये कारनामा करने वाले छठे भारतीय बन जाएंगे।

3. रविन्द्र जडेजा पूरे कर सकते है 2000 रन

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा अब तक 50 टेस्ट मैचों में 1926 रन व 216 विकेट ले चुके है. यदि जडेजा सिडनी टेस्ट में 74 रन बना लेते है तो ये टेस्ट क्रिकेट में अपनी 2000 रन पूरे कर लेंगे. और इसी के साथ जडेजा टेस्ट कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, व अश्विन के बाद टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन व 200 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय बन जाएंगे।

4. नाथन लियोन बनाएंगे खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के लिए ये मैच बेहद खास होने वाला है क्योंकि लियोन इस मैच में मात्र 6 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी 400 विकेट पूरे कर लेंगे. लियोन अब तक 98 मैचों में 394 विकेट ले चुके है.

इस लियोन ऐसा कर लेते है तो ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 विकेट लेने वाले मुरलीधरन, अनिल कुंबले, हरभजन, शेन वार्न, व रंगना हेराथ के बाद दुनिया के छठे गेंदबाज़ बन जाएंगे।

5. रहाणे को 203 रनों की जरूरत

इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई अजिंक्य रहाणे कर रहे रहे है यदि इस मैच में रहाणे 203 रन बनाने में कामयाब हो जाते है तो ये ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 1000 रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय बन जाएंगे. रहाणे अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैचों में 797 रन बनाए है जिसमे 2 शतक भी शामिल है।