EVM रुझानों में मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में झटके के बाद क्‍या बोले कांग्रेस के नेता ?

जैसे ही चार राज्यों के लिए मतगणना शुरू हुई, यहां कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल दिखाई दिया और पार्टी नेता पवन खेड़ा ने विश्वास जताते हुए कहा कि जीत उनकी होगी. यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक एकत्रित होने लगे, हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाने लगे. पर वोटों की ग‍िनती के 2 घंटे बाद जैसे ही रुझानों में कांग्रेस मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में प‍िछड़ने लगी तो पार्टी ने एक बार फ‍िर से ईवीएम पर दोष देना शुरू कर द‍िया है.

रुझानों के मुताब‍िक, मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत से ज्‍यादा सीटों पर आगे चल रही है. यहां 9 बजकर 30 म‍िनट तक 138 सीटों पर आगे चल रही थी और कांग्रेस 89 सीटों पर आगे थी. वहीं अन्‍य स‍िर्फ एक सीट पर आगे चल रहे थे. राजस्‍थान में 199 सीटों पर रुझान सामने आ गए ज‍िसमें 108 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है और कांग्रेस गठबंधन 80 सीटों पर आगे हैं. वहीं अन्‍य 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं. छत्‍तीसगढ़ में भी 90 सीटों के रुझान समाने आ गए हैं यहां पर 48 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो कांग्रेस 40 सीटों पर आगे हैं, जबक‍ि अन्‍य 2 सीटों पर आगे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने अखबार का एक आर्टिकल ट्वीट किया, जिसकी हेड‍िंग है आडवाणी को ईवीएम पर संदेह है, वे मतपत्र वापस चाहते हैं. इस आर्ट‍िकल को शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्‍ता ने ल‍िखा क‍ि सोचा याद द‍िला दूं.

200 सदस्यीय राजस्थान की 199 सीटों, 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ की वोटों की गिनती अभी चल रही है. छत्तीसगढ़ के लिए मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को हुआ, मध्य प्रदेश के लिए 17 नवंबर को. राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ. वहीं वोटों की ग‍िनती से पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा क‍ि हम चारों राज्यों में जीत की उम्मीद कर रहे है. और हम निश्चित रूप से इन चारों राज्यों में अपनी सरकार बनाएंगे. कांग्रेस के लिए चार राज्यों में दांव ऊंचे हैं. क्योंकि पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रही है जहां उसने कई गारंटियों की घोषणा की है. मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की नजर सत्तारूढ़ भाजपा और बीआरएस से सत्ता छीनने पर है.