अनु ने अपने फिल्मी करियर और स्ट्रगल के दिनों के बारे में क्या बताया

फिल्म ‘आशिकी’ फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक थीं। इंडस्ट्री में उन्हें सांवले रंग को लेकर बहुत क्रिटिसाइज किया जाता था। इतना ही नहीं, उन्हें मुंबई में 6 महीने के अंदर 10 बार पीजी बदलना पड़ा था। अनु को कई बार रातोंरात पीजी से बाहर निकाल दिया जाता था। फिल्म आशिकी से लोगों को दीवाना बनाने वाली अनु का कहना है कि वो जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।
अनु अग्रवाल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो पेरिस में रहा करती थीं। किसी काम से वो मुंबई आई थीं। महेश भट्ट से मुलाकात होने पर उन्होंने अनु से कहा- मैंने तुम्हारे लिए स्क्रिप्ट लिखी है। अनु फिल्मों में करियर बनाने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन महेश भट्ट ने उनसे कहा कि ये रोल तुम्हारे अलावा कोई और नहीं कर सकता है। महेश भट्ट की ये बात सुनकर वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गईं।
अनु ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फिल्म इतनी सक्सेसफुल साबित होगी। मुझे कभी भी स्टार या सुपरस्टार बनने की चाहत नहीं थीं। लेकिन ये फिल्म करने के बाद उनका इंटरेस्ट एक्टिंग में आ गया था।
आशिकी के दौरान का दर्दनाक किस्सा सुनाते हुए अनु ने बताया कि सेट पर लोग उन्हें देखकर कई तरह की बातें करते थे। कुछ लोग उनकी लंबाई पर तो कुछ लोग उनके सांवले रंग को लेकर क्रिटिसाइज करते थे, वहीं कुछ लोग सुपरमॉडल है बोलकर ताना भी मारते थे।
अनु अग्रवाल को केवल फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी काफी जिल्लत सहनी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि मैं एक पीजी में रहने गई थी। पीजी की ओनर को मेरा चेहरा पसंद नहीं आया, तो उन्होंने मुझे पीजी छोड़ने के लिए कह दिया था। कई बार तो अनु को रातोंरात पीजी से निकलने के लिए कह दिया गया था। ये समस्या झेलते हुए उन्होंने 6 महीने में 10 पीजी बदला था।
अनु बताती हैं कि वो अपने दो बैग हमेशा तैयार रखती थीं। पीजी से निकलने के लिए कहे जाने पर वो अपना बैग उठाकर चल देती थीं। एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि वो दिन मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरे थे।
अनु ने कहा- जहां मैं रहती थी वहां बहुत से लोग फिल्म के ऑफर लेकर आते थे। सुबह से मीडिया आ जाती थी। हर रोज लोगों की तादाद इतनी ज्यादा होती थी कि घर के मकान मालिक मुझे निकल जाने के लिए कह देते थे।
अनु ने बताया कि मेरी मां मुझे फोन करके बहुत रोती थीं। उनसे मेरी हालत देखी नहीं जाती थी। अनु की मां उनसे कहती थीं कि तुमने ये लाइफ अपने लिए क्यों चुनीं। इतनी अच्छी आरामदायक जिंदगी छोड़कर तुम क्यों इतनी तकलीफें सह रही हो। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए बहुत अच्छे-अच्छे घर से रिश्ते आया करते थे। लेकिन उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कठिन रास्ते पर चलने का फैसला कर लिया था।
फिल्म आशिकी के बाद अनु को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। एक फैन मोमेंट के बारे में बात करते हुए अनु ने बताया कि एक किस्सा है, जिसे वो भूल नहीं पाती हैं। दरअसल, एक इवेंट के लिए अनु गुजरात गई थीं। उनके साथ कई मॉडल्स वहां मौजूद थीं। इवेंट में सभी मॉडल्स को टेंट में ठहराया गया था। अनु के फैन ने उनसे मिलने के लिए स्टेज और टेंट सबकुछ तोड़ दिया था।
फिल्मों के चुनाव को लेकर अनु ने बताया कि उन्हें अच्छी फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं। उनके हिस्से में केवल बोल्ड फिल्में आने लगी थीं। अनु ने खुले तौर पर बताया कि उन्हें डंब गर्ल, बोल्ड और केवल डांस सीक्वेंस वाले काम के ऑफर मिलने लगे थे। लेकिन वो तुरंत ऐसे काम के लिए मना कर देती थीं।
अनु का कहना है कि आशिकी के बाद उन्हें बहुत से डायरेक्टर अपनी फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच कर रहे थे। वो लोग पैसे लेकर आते थे और कहते- फिल्म साइन कर लीजिए, स्क्रिप्ट बाद में लिख ली जाएगी। मैं उन लोगों से कहती थी, पहले आप स्किप्ट लिख लो फिर स्किप्ट के आधार पर मैं तय करूंगी कि फिल्म करनी है या नहीं।
अनु ने कहा- मैंने सोच लिया था कि जब तक मुझे मेरी पसंद का काम नहीं मिलेगा। मैं फिल्में साइन नहीं करुंगी। उन्होंने बताया कि कई एक्टर्स टोकन मनी लेकर बाद में फिल्म करने से मना कर देते थे। लेकिन अनु ने ऐसा कभी नहीं किया। उन्होंने सीधे तौर पर उन ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया था, जो उन्हें पसंद नहीं आते थे।