टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज (ODI and T-20 Series) के लिए कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Team) दौरे पर अहमदाबाद पहुंच गई है। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच छह फरवरी से तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। सभी वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जाएंगे। टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में खेले जाएंगे।
विंडीज क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, ‘बारबाडोस से दो दिनों की लंबी यात्रा के बाद, मैन इन मरून भारत आ गए हैं।’ गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह से 11 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोना महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। जीसीए ने ट्वीट किया, ‘हम वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर वनडे सीरीज की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। छह फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत इस प्रारूप में अपना 1000वां मुकाबला खेलेगा।’
वनडे के बाद दोनों टीमों को कोलकाता में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दी है।बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, हम माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और राज्य सरकार को खेल गतिविधियां शुरू करने के साथ ही स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिए धन्यवाद देते हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच के बाद इस बार भी सीएबी को भरोसा है कि हम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन टी-20 मैचों की सीरीज की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में सक्षम होंगे। वेस्टइंडीज और भारत के बीच ईडन गार्डन में 16, 18 और 20 फरवरी को टी-20 मुकाबले होंगे।