लगातार दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को धोया, सीरीज निकल गई हाथ से ?

वेस्टइंडीज से मिले 180 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम के लिए सिर्फ रिजा हेनडिक्स ने दम दिखाया. इसके अलावा कोई भी बैटर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा. 18 बॉल पर तेज 44 रन की पारी ने मैच बनाया था लेकिन इसके बाद विकटों के पतझड़ ने मामला बिगाड़ दिया. आखिरी 6 बैटर तो दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाए. शेमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर 6 विकेट निकाले और साउथ अफ्रीका को घुटने पर ला दिया. जोसेफ ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि शेफर्ड ने सिर्फ 15 रन खर्चे और 3 सफलता हासिल की.

वेस्टइंडीज के नाम हुई सीरीज

तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट की बड़ी जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरा मैच भी अपने नाम किया. 30 रन की जीत के साथ ही टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हुई. अब तीसरा मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है. इस मुकाबले में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका सम्मान बचाना चाहेगी.