पश्चिम बंगाल: केंद्रीय बलों के घेराव वाले बयान पर ममता के खिलाफ एफआईआर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का आधा सफर खत्म हो चुका है। इसबीच, कूचबिहार के माथाभांग पुलिस स्टेशन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा बलों के घेराव के लिए ग्रामीणों को अपनी चुनावी रैली के दौरान उकसाया था।

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कूचबिहार के जिला अध्यक्ष सिद्दिक अली मिया ने कहा, बाणेश्वर में आयोजित रैली के दौरान उनके उकसावे वाले बयान के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनके इस बयान के कारण ही शीतलकुची की घटना हुई। माथाभांगा पुलिस स्टेशन में उन्होंने वीडियो फुटेज भी जमा कराया।

सीएम जिले के लोगों के प्रति जवाबदेह
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिनमें महिलाएं भी थीं। उनका इरादा सुरक्षा बलों को चोट पहुंचाने की थी। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस इस पर कुछ दिनों में कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा राज्य भर में मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन करेगी। मिया ने कहा, इस घटना के लिए पूरी तरह से वह जिम्मेदार हैं। वह जिला के  मतदाताओं के प्रति जवाबदेह हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इस घटना के बाद मतदान रद्द कर दिया था और जिले में 72 घंटे तक सभी दलों के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही पांचवें चरण के चुनाव में प्रचार में विराम की अवधि 48 से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई।