इन दिनों एक अखबार का मैट्रिमोनियल विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि शिक्षक को छोड़कर कोई भी चलेगा। बता दें की कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सैकड़ों शिक्षकों बर्खास्त कर दिया गया है। हजारों शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। पूरे मामले की सीबीआई जांच कर रही है। इस घोटाले का आम लोगों पर भी असर पड़ा है।
बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक परिवार ने लड़की के वर के लिए दैनिक समाचार पत्र में अनोखा विज्ञापन दिया है। इसमें लिखा गया है कि शिक्षक को छोड़कर लडक़ी के लिए सुयोग्य वर चाहिए। कुछ दिन अलीपुरद्वार में ऋण लेने गए प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक से बैंक अधिकारी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास से संबंधित दस्तावेज मांगे थे।
ऐसा ही एक अखबार का मैट्रिमोनियल विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था कि दुल्हन में देशभक्ति की भावना भी कूट-कूटकर भरी होनी चाहिए। दुल्हन भारत की सैन्य और खेल क्षमताओं को बढ़ाने में भी दिलचस्पी रखती हो। एक यूजर ने लिखा- इस लड़की में सब कुछ चाहिए। मोहित नाम के यूजर ने लिखा- खुद सेना में भर्ती क्यों नहीं हो जाता। एक अन्य यूजर ने कहा- ‘हमेशा अकेला रहेगा बेचारा।’
शादी के लिए वधु की तलाश में एक युवक ने रेडिट के जरिए ‘Betterhalf.ai’ पर एक एड पोस्ट किया था। इस विज्ञापन में युवक ने शादी के लिए अपनी पसंद की दुल्हन की साफ-सफाई से लेकर शारीरिक जरूरतों के बारे में भी लिखा था। हालांकि साफ सफाई की बात की जाए तो किसी भी विचार को व्यक्त करना गलत नहीं है, लेकिन इस विज्ञापन में जिस भाषा और तरीके का इस्तेमाल यूजर ने किया है वह पूरी तरह से गलत है और लोग इस पर भड़क गए हैं। युवक ने इस विज्ञापन में दुल्हन की कमर के आकार से जुड़े सवाल भी किए हैं।