‘हम आपकी चाय नहीं पिएंगे, कहीं जहर दे दोगे तो?’ कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर पुलिस हेडक्वार्टर में बोले अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक बयान इस समय खासी चर्चा में है। अखिलेश समाजवादी पार्टी मीडिया सेल टि्वटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें चाय ऑफर किया। अखिलेश यादव ने चाय पीने से इंकार कर दिया। अधिकारी उन्हें बैठकर चाय पीने की बात कहने तो अखिलेश ने ऐसी बात कही, जिससे वहां खड़े तमाम लोग चौंक गए। अखिलेश यादव ने कहा कि चाय में जहर मिली होगी तो? बाहर जाकर पी लेंगे। वहां से मंगा लेंगे। लेकिन, तुम लोगों की चाय नहीं पिएंगे। अखिलेश यादव का यह बयान जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है। वह इस कारण कि भले ही सरकारें बदलें, प्रशासन और पुलिस सिस्टम पुराना ही रहता है। चर्चा यह भी हो रही है कि क्या यूपी पुलिस पर अखिलेश यादव को भरोसा नहीं रहा? क्या यूपी पुलिस उन्हें जहर देकर मारना चाहेगी? सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे तक इस प्रकार की चर्चा हो रही है।