हमारे पास ईश्वर का आशीर्वाद, कोरोना वायरस से हम डरे हुए नहीं- BJP नेता दिलीप घोष

एक ओर जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर चिंताजनक माहौल है और प्रभावित लोगों की संख्या आये दिन बढ़ रही है. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि भारत में हजारों लोग हाथों से पानी पीते हैं और ‘प्रसाद’ का भी सेवन करते हैं, लेकिन ‘कुछ भी नहीं होता है’ क्योंकि उनके पास भगवान का आशीर्वाद है. घोष ने कहा कि जिस मानव जाति ने दुनिया को जीत लिया है और चंद्रमा पर पहुंच गई है, अब अपने घरों से बाहर आने से डरती है.

पूजा में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘माताओं और बहनों ने पूजा करने के लिए उपवास के बाद लंबी दूरी तय की है. यह हमारी संस्कृति है और हम हर जगह देखते हैं.यह हमारे देश की पहचान है और हम इस तरह आगे बढ़ रहे हैं.’

संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 61


घोष ने कहा, ‘पूरी दुनिया को कोरोनोवायरस से डर लगता है और लाखों लोग घर पर हैं. जिन लोगों ने पूरी दुनिया को जीत लिया है, वे चांद पर पहुंच गए हैं … वे अपने घरों से बाहर आने से डरते हैं.’ घोष ने कहा, ‘और देखो यहाँ क्या हो रहा है … हजारों लोग पूजा अर्चना करने के लिए निकले हैं. वे पानी पी रहे हैं और प्रसाद खाने उसी हाथों का उपयोग कर रहे हैं … कुछ भी नहीं होगा, उन्हें सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है.’ मिदनापुर के भाजपा सांसद ने कहा, ‘कुछ लोग संक्रमित हो गए हैं ( कोरोनावायरस से), लेकिन मलेरिया और डेंगू के कारण देश में मरने वालों की संख्या अधिक है हम डरे हुए नहीं हैं.’ इससे पहले 10 मार्च को केरल में आठ, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन-तीन मामलों की पुष्टि हुई. इस तरह, देश में इससे संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 61 हो गई है. इस बीच, दो रोगियों के इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पुष्टि किये गये मामलों की कुल संख्या 50 है जबकि शेष की पुष्टि के लिये फिर से जांच की जा रही है. राज्य सरकारों द्वारा घोषित नये मामलों को गिने जाने पर यह संख्या बढ़ कर 61 हो जाएगी.