जावेद अख्तर ने अरबाज खान के चैट शो में राजेश खन्ना और सलीम खान से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि राजेश खन्ना ही वो शख्स थे जिसकी वजह से उन लोगों ने काफी पैसे कमाए। जावेद अख्तर का कहना है कि 1971 में आई फिल्म अंदाज की स्क्रिप्ट लिखने के लिए उन्हें और सलीम खान को पांच-पांच हजार मिले थे, और ऐसा राजेश खन्ना की वजह से संभव हो पाया। उन्होंने ही मेकर्स को फिल्म की राइटिंग के लिए सलीम-जावेद के नाम का सुझाव दिया था।
अंदाज का फर्स्ट हाफ लिखा जा चुका था, लेकिन फिल्म के एक्टर राजेश खन्ना को कहानी पसंद नहीं आई। हालांकि वो फिल्म से बाहर भी नहीं हो सकते थे क्योंकि उन्होंने पहले ही फिल्म करने के लिए मोटा अमाउंट ले लिया था। तब उन्होंने सलीम-जावेद को अपने पास बुलाया और कहा, देखो, मैंने फिल्म के लिए 2.5 लाख का साइनिंग अमाउंट ले लिया है, और मैं कार्टर रोड पर घर खरीद रहा हूं
घर की कीमत 4.5 लाख है, और मुझे ये किसी भी कीमत पर खरीदना है। इसी वजह से मैं प्रोड्यूसर के पैसे लौटा भी नहीं सकता। दूसरी तरफ अगर मैं इसी कहानी पर फिल्म कर दूं तो इंडस्ट्री से बाहर चला जाऊंगा। मेरे सामने बहुत बड़ी मजबूरी आ गई है, इसलिए मैं चाहता हूं कि तुम दोनों कैसे भी करके इसे ठीक कर दो।
बाद में सलीम-जावेद ने फिल्म पर काम करना शुरू दिया। जावेद ने आगे कहा, हमने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया। हमने शर्त रखी कि फिल्म के एक्टर को छोड़कर बाकी सब कुछ बदल दिए जाएं। हमने मेकर्स को नई स्टोरी सुनाई। उन्हें स्टोरी पसंद आई और उसको फाइनल कर लिया।
राजेश खन्ना ने हमें इसके लिए काफी पैसे दिलाए। हम दोनों को पांच-पांच हजार मिले। राजेश खन्ना की वजह से हम काफी ज्यादा अमीर होते गए।
सलीम-जावेद ने अपने करियर में कई फिल्में लिखी है। सलीम और जावेद अख्तर की जोड़ी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली लेखकों में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में इन दोनों की अहम भूमिका है। इनकी लिखी फिल्मों की वजह से अमिताभ काफी पॉपुलर हुए थे।