वसीम जाफर कानपुर टेस्ट के रिजल्ट को लेकर की भविष्यवाणी, बताया अंतिम दिन न्यूजीलैंड जीतेगा या नहीं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 280 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास नौ विकेट बचे हुए हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड टीम की मानसिकता को लेकर प्रिडिक्शन किया है। जाफर ने बताया कि मैच अंतिम दिन का रिजल्ट क्या रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मेहमान टीम मैच ड्रॉ कराने के उद्देश्य से बल्लेबाजी करेगी।
जाफर ने कहा, ‘275 रन अंतिम दिन बनाना हमेशा मुश्किल होता है। भारतीय टीम को यह पता था इसलिए शायद उन्होंने पारी घोषित कर दी। अगर न्यूजीलैंड रनों के लिए जाती है, तो वे (भारत) खुश होंगे। इससे उन्हें विकेट लेने का मौका मिलेगा। ऐसी पिच पर अगर कोई सिर्फ डिफेन्स करने के लिए जाता है, तो मुश्किल होती है। भारत को मालूम है कि न्यूजीलैंड की टीम ड्रॉ के लिए खेलेगी। इससे बल्लेबाज के पास तीन से चार फील्डर होंगे और यहां से न्यूजीलैंड के लिए मैच जीतना बहुत मुश्किल होगा।’
मैच के चौथे दिन भारत ने एक समय तक अपनी दूसरी पारी में 51 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से टीम के लिए संकटमोचक का काम किया और उन्होंने 65 रन की पारी खेली। भारत ने रिद्धिमान साहा के भी नाबाद अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 234 रन के कुल स्कोर पर पारी घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रख दिया।